राहुल ने लांच किया कर्नाटक का मैनिफेस्टो, पीएम मोदी पर किया जोरदार हमला

नई दिल्ली: कांग्रेस मुखिया राहुल गांधी ने कर्नाटक में पार्टी मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. मैंगलोर में समारोह के दौरान राहुल ने इसे जनता से पूछकर बनाया गया घोषणा पत्र करार दिया है.

राहुल गांधी

राहुल गांधी का मोदी पर हमला

राहुल गांधी ने कहा, ‘यह घोषणा-पत्र बंद कमरे से नहीं बनाया गया है, बल्कि सूबे के लोगों से पूछकर तैयार किया गया है. हमने जनता को ये नहीं कहा कि हम क्या करेंगे, हमने उनसे पूछा कि आप क्या चाहते हैं.’

यह भी पढ़ें : नई ईवीएम बचा पाएगी अपनी खोई इज्जत? दावे पहले से भी बड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए राहुल ने कहा, ‘पीएम मोदी अपने मन की बात करते हैं. लेकिन हमारे इस घोषणापत्र में कर्नाटक की जनता के मन की बात है.’

इस कार्यक्रम के बाद राहुल दक्षिण कन्नड़ जिले के श्री धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर के मंदिर जाएंगे. वहीं, भाजपा का कहना है कि मंदिरों का दौरा करके राहुल खुद को हिन्दुओं का सबसे ज्यादा हिमायती दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : भारत-चीन संबंधों की रणनीतिक दृष्टिकोण से समीक्षा करेंगे : मोदी

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब बहुत ही कम वक्त बचा है. जिसके मद्देनजर प्रमुख पार्टियां अपने अंतिम दांव खेल रही हैं.

LIVE TV