युवक ने की छात्रा को जिंदा जलाने की कोशिश, कारवाई में जुटी पुलिस

छात्रा को जिंदा जलाने की कोशिशटिहरी। शहरों में महिलाओं की सुरक्षा के इंतजाम के लिए सरकार को अब अपनी आंखें खोल लेनी चाहिए। पिछले कई दिनों से उत्तराखंड से छात्राओं से जुड़े कई अपराध सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक अपराध का मामला टिहरी के लंबगांव बजार से सामने आया है। यहां एक अज्ञात युवक ने एक छात्रा को आग के हवाले कर दिया। आग लगते ही पीड़िता ने शोर मचाया। मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगो ने उसे सुरक्षित बचा लिया। स्थानीय और व्यापारियों लोगों ने ओरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस से मांग की।

लंबगांव बाजार में किराए पर रह रही छात्रा के कमरे में एक अज्ञात युवक ने शुक्रवार रात कैरोसिन का तेल छिड़क कर आग लगा दी। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। छात्रा को सुरक्षित बचा लिया गया है। शनिवार सुबह आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने बाजार में पहुंचकर पुलिस का घेराव किया।

छात्र-छात्राओं को नशे से दूर करने के लिए कोटद्वार पुलिस ने चलाया अभियान

छात्रा ने मचाया शोर

सीओ हीरा सिंह रौथाण के अनुसार पीड़ित छात्रा लंबगांव बाजार में एक किराए के मकान में रहती है। जहां शुक्रवार रात करीब 12 बजे एक युवक जा पहुंचा। उसके बाद उस अज्ञात शक्स ने दरबाजा खोलने को कहा तो छात्रा ने दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया तभी युवक कमरे की खिड़की और दरवाजे से कैरोसिन का तेल कमरे में फेंक दिया और आग लगा दी। आग देखकर छात्रा चीखने चिल्लाने लगी। आसपास के लोगों ने छात्रा की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और लगी आग को बुझाया।

आग से कमरे के अंदर रखा कुछ सामान जल गया है। लोगों ने इसकी सूचना लंबगांव के पुलिस थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का पूरा जयाजा लिया। शनिवार सुबह जैसे ही लंबगांव के व्यापारियों और स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली तो लोगों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताते हुए बाजार में पुलिस वालों का घेराव कर दिया और वारदात को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार की मांग करने लगे।

थानाध्यक्ष जयप्रकाश कोहली ने लोगों को यह भरोसा जताया कि हम घटना को अंजाम देने वाले उस युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे। पुलिस ने वारदात की जगह पहुंचकर युवती का बयान दर्ज किया और अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया। सूत्रों द्वारा पता चला है कि युवती ने कुछ दिन पहले ही राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में बीए प्रथम वर्ष में अपना एडमिशन कराया था। वह अपनी छोटी बहन और भाइयों के साथ लंबगांव बाजार में किराए के मकान रहती है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ तब वह कमरे में अकेली थी।

एसडीएम की छापेमारी में हुआ खुलासा,बिक रही थी एक्सपायरी डेट की बियर

LIVE TV