एसडीएम की छापेमारी में हुआ खुलासा,बिक रही थी एक्सपायरी डेट की बियर

बियरहरिद्वार। शहर में नशेबाजो के लिए बिकने वाला नशीला पदार्थ (शराब) आम हो चुकी है। मगर इसको पीने वोलों को यह नहीं पता के कुछ लोग चंद रुपयों की लालच में एक्सपायरी डेट बियर व शराब बेंच रहे हैं। ऐसा ही एक्सपायरी डेट शराब का मामला हरिद्वार से सामने आया है। यहां पुलिस ने कई जगहों पर छापा मार एक्सपायरी डेट शराब व बियर को बरामद किया।

मॉल के वाइन यार्ड से 4 हज़ार एक्सपायर्ड बीयर बरामद

हरिद्वार में एक्सपायरी डेट की बीयर बेचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एसडीएम मनीष सिंह ने सूचना पाकर शनिवार को पेंटागन मॉल स्थित शराब की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान शराब की दुकान पर करीब चार हजार बीयर एक्सपायरी डेट की बरामद हुई । जबकि बीयरों पर उत्तराखण्ड आबकारी विभाग का होलोग्राम भी नहीं था। जबकि शराब की बोतलों पर होलोग्राम चिपकना अनिवार्य है।

वाइन यार्ड में एक्सपायर्ड बीयर बरामद

कुछ दिन पूर्व एसडीएम मनीष सिंह ने रोशनाबाद स्थित अग्रेंजी शराब की दुकान पर छापेमारी की। वहां से भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की बीयर की कई पेटियां जब्त की थी। इस छापेमारी में राजस्व की चोरी का मामला भी सामने आया।

इस आलीशान दुकान में बिना उत्तराखण्ड राज्य के आबकारी विभाग का होलोग्राम वाली लाखों रुपये की महंगी शराब बरामद की गई। एसडीएम मनीष सिंह ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है। एसडीएम ने आबकारी विभाग के अधिकारियों की संलिप्ततता की बात भी कही है। क्या कहते हैं अधिकारी इस प्रकार लगातार एक्सपायरी डेट की शराब का मिलना। साथ ही दुकान में लाखों की शराब बिना होलोग्राम की भी मिली है।

ज्यादा मात्रा में एक्सपायरी डेट की शराब के बरामदी और बिना होलोग्राम शराब के मिलने पर एसडीएम का यहब मानना है कि विभागीय लापरवाही है और इस स्टॉक को सीज़ कर डीएम को रिपोर्ट की जाएगी।

बॉलीवुड से कुछ यूं निकलीं पीएम मोदी के जन्मदिन की बहारें

LIVE TV