
राकेश पंत
कोटद्वार। नशे के बढ़ती लत से छात्र-छात्राओं को दूर रखने के लिए कोटद्वार पुलिस ने कोटद्वार जनपद में जागरूकता अभियान की शुरूआत की है। इस सिलसिले में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के नेतृत्व में एसपी कोटद्वार और सीओ कोटद्वार ने बालासौड स्थित एक वैडिग प्वांइट में बढते नशे को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस मौके पर कोटद्वार भाबर की सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राएं भी मौजूद रही।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का फिर होगा उद्घाटन, बौखलाई सपा ने किया जवाबी हमला
सीओ कोटद्वार वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक जगतराम जोशी के हाथों दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रा छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाया गया। एक नुक्कड़ नाटक के जरीये भी छात्र-छात्राओ को समाझाने का प्रयास किया गया।
वही पुलिस ने छात्र छात्राओ को प्रोजक्टर के द्वारा भी नशे के दुष्परिणामो के बारे में जानकारी दी। वही एसएसपी ने कहा कि हमारी युवा पीडी नशे में डूबती जा रही है, इसलिये पूरे जनपद में यह अभियान चलाया जा रहा है।