बजट 2018: शिक्षा के लिए जेटली का तोहफा, एकलव्य स्कूलों की होगी स्थापना

बजटनई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज देश का आम बजट पेश किया। इस बजट में केंद्र सरकार ने हर वर्ग की जनता के लिए कुछ न कुछ ख़ास तोहफा दिया है। वहीँ शिक्षा के क्षेत्र के लिए जेटली ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम करेगी। प्री नर्सरी से 12वीं तक हम सबकों शिक्षा देंगे और इसमें एक ही नीति अपनाई जायेगी।

आम बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कि “ऐसे ब्लॉक जहां आदिवासियों की आबादी 50 प्रतिशत से ज्यादा होगी वहां आदिवासियों के लिए आवासीय एकलव्य स्कूलों की स्थापना की जाएगी। ये स्कूल नवोदय की तर्ज पर आवासीय विद्यालय होंगे”।

यह भी पढ़ें : बजट LIVE : बढ़ा टैक्स कलेक्शन, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

इसके अलावा सरकार जिला स्तर के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को अपग्रेड कर 24 नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाएगी। सरकार प्रधानमंत्री रिसर्च फेलो स्कीम शुरू करेगी जिसमें 1000 बीटेक छात्र चुने जाएंगे और उन्हें आईआईटी से पीएचडी करने का अवसर दिया जाएगा। इसके अलावा प्लानिंग और आर्किटेक्चर के शुरू किए जाएंगे, साथ ही 18 नई आईआईटी और एनआईआईटी की स्थापना की जाएगी।

शिक्षा पर सरकार ने किए ये बड़े ऐलान

नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आदिवासियों के लिए एकलव्य स्कूल खुलेंगे।

13 लाख से ज्यादा शिक्षकों को ट्रेनिंग दिए जाने का लक्ष्य है।

इस लक्ष्य की राह में तकनीकी डिजिटल पोर्टल ‘दीक्षा’ से मदद मिलेगी

इंस्टिट्यूट्स ऑफ एमिनेंस स्थापित करने की योजना।

यह भी पढ़ें : 12 अप्रैल को पड़ेगा ‘डे जीरो’, बूंद-बूंद के लिए तरस जाएंगे लोग!

वडोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव।

आईआईटी और एनआईटी में 16 नए प्लानिंग ऐंड आर्किटेक्चर स्कूल ऑटोनोमस मोड में स्थापित होंगे।

नैशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम के तहत कई काम किए जा रहे हैं।

शिक्षकों का भी स्तर सुधारना

डिजिटल इंटेसिटीसिटी को बढ़ावा दिया जाएगा। एकीकृत बीएड कार्यक्रम भी होगा शुरू।

LIVE TV