12 अप्रैल को पड़ेगा ‘डे जीरो’, बूंद-बूंद के लिए तरस जाएंगे लोग!

नई दिल्ली। धरती पर लगातार बढ़ रहा जल संकट आने वाले समय में एक विकराल रूप धारण कर लेगा। जहां पानी बिना जीवन सोचने पर ही हमें डर लगने लगता है। वहीं दक्षिण अफ्रीका का केपटाउन एक ऐसा शहर है जहां लोगों को एक बूंद पानी के लिए भी तरसना पड़ता है।

पानी के लिए तरसे लोग

खबरों के मुताबिक केपटाउन में 12 अप्रैल को पानी खत्म हो जाएगा। लोग पानी के लिए तरस जाएंगे। साथ ही अगर वहां बारिश नहीं हुई, तो इस दिन से पानी की सप्लाई भी बंद हो जाएगी। इस भयानक दिन को ‘डे जीरो’ का नाम दिया गया है।

इतना ही नहीं यहां लगा नल भी पानी देना बंद कर देगा। पानी लेने के लिए लोग वहां जाएंगे जहां सरकार पानी बाटेंगी। बता दें कि पिछले साल से पड़ रहे सूखे के कारण वहां ऐसा दृश्य देखने को मिल रहा है। ये सूखा पिछली एक सदी में आया सबसे बूरा नजारा होगा।

यह भी पढ़ें-रिपब्लिकन सांसदों को लेकर जा रही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत

जानिए डे जीरो के बाद का नजारा

सरकार पानी की बर्बादी को रोकने के लिए सख्त कानून बनाएगी। फिलहाल सरकार लोगों को दिन का 50 लीटर पानी दे रही है। इतने ही पानी में लोगों को दिन भर गुजारा करना पड़ता है। और यदि कोई इस पानी को ज्यादा खर्च करता दिखा तो सरकार उसको सजा देगी।

यह भी पढ़ें-वृद्धाश्रम में आग लगने से 11 लोगों की मौत 3 घायल

वैसे ये पहला ऐसा देश नहीं है जहां पानी की किल्लत हो गई हो। दक्षिण अफ्रीका के बाकी शहरों का हाल भी कुछ ऐसा ही है। लेसोथो नाम की एक जगह है जहां भी केपटाउन की तरह ही पानी की परेशानियों से लोगों को आए दिन समस्या झेलनी पड़ रही है।

LIVE TV