BSNL ने अपने इस प्रीपेड प्लान में किया बड़ा बदलाव, अब मिलेगा दोगुना फायदा

नई दिल्ली। अन्य टेलिकॉम कंपनियों के साथ ही BSNL ने भी एक कदम आगे बढ़ाया है। BSNL ने अब अपने पुराने 485 वाले प्लान में बड़ा बदलाव किया है।

बदलाव के बाद अब इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को रोजाना 3.71 GB डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी पहले की तरह 90 दिन ही होगी और रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कालिंग भी होगी। पहले इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा मिलता था और इसकी वैलिडिटी 90 दिन थी।

BSNL के ऑपरेशंस 19 टेलीकॉम सर्किल्स में हैं। हालांकि, BSNL का ये ऑफर केरल में उपलब्ध नहीं है। केरल सर्किल्स में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने बंपर ऑफर के रूप में एडिशनल 0.5GB डेटा ऑफर पेश किया है। केरल सर्किल में 485 रुपये वाला प्लान डेली 1.5GB डेटा के साथ आएगा।

गौरतलब हो कि अभी हाल ही में रिलायंस जियो की तरह ही BSNL ने भी अपने यूजर्स को 2GB फ्री डाटा की पेशकश की थी। अभी हाल ही में कंपनी को 2100MHz स्पेक्ट्रम भी अलोट हो गया है, इसके बाद से कंपनी ने देश की कई जगहों पर अपने 4G को स्थापित किया है।

केरल के इडुक्की जिले में बीएसएनएल सक्रीय रूप से इस सेवा को उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा एक नए अपडेट के तौर पर गुजरात में भी 4G सेवा की टेस्टिंग शुरू की गई है।

वेब शो में एसीपी के किरदार में नजर आएंगे हितेन

इसके अलावा इस काम को सक्रीय रूप से बढ़ाने के लिए कंपनी की ओर से 2G/3G सिम को 4G पर अपग्रेड किया जा रहा है। इसके लिए कंपनी अपने यूजर्स को एक तोहफा भी दे रही है। आपको बता दें कि जिस भी यूजर को इस अपग्रेड प्रोग्राम में शामिल किया जा रहा है उसे 2GB डाटा फ्री में उपलब्ध कराया जा रहा है।

LIVE TV