पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के 4 जवान शहीद, 3 घायल

जम्मू| जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन की घटना में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के चार जवान शहीद हो गए जबकि तीन घायल हो गए। बीएसएफ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा रामगढ़ सेक्टर में बाबा चामलियाल जांचचौकी को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में तीन कनिष्ठ अधिकारी और एक कांस्टेबल शहीद हो गए।

bsf

शहीद हुए जवानों में सब-इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, एएसआई राम निवास, एएसआई जतिंद्र सिंह और कांस्टेबल हंस राज हैं।

घायलों को जम्मू के सतवारी के आर्मी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

यह भी पढ़े: राजनाथ जम्मू एवं कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर, अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा का लेंगे जायजा

कुछ दिन पहले ही  गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा युद्ध विराम को आगे बढ़ाने की संभावनाएं तलाशने के लिए जम्मू दौरे पर  आए थे। राजनाथ के आने से एक दिन पहले महबूबा मुफ्ती ने आतंकवादियों पर केंद्र सरकार द्वारा इस्लाम के पवित्र महीने के कारण की गई युद्ध विराम संधि तोड़ने का आरोप लगाया। राजनाथ और महबूबा ने कई मुद्दो पर बात की थी लेकिन उसका कुछ असर दिख नहीं रहा है।

राजनाथ सिंह की इस यात्रा का एक और एजेंडा वार्ता के लिए अलगाववादी नेताओं को बातचीत के लिए तैयार करना था।

राजनाथा का कहना है कि केंद्र सरकार अलगाववादियों सहित सभी के साथ वार्ता करने के लिए तैयार है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने हाल ही में अलगाववादियों से केंद्र के साथ सार्थक वार्ता में शामिल होने को कहा था।

LIVE TV