57 साल की उम्र में सातवीं बार पिता बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Boris Johnson

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की पत्नी कैरी जॉनसन (Carrie Johnson) ने गुरुवार (9 दिसंबर) को एक बच्ची को जन्म दिया, माँ और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। 57 वर्षीय बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) सातवीं बार पिता बने हैं। उनके प्रवक्ता ने बताया कि, “ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की पत्नी ने लंदन हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह एक बच्ची को जन्म दिया है. दोनों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा की योग्य टीम को उनकी देखभाल और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।”

कैरी जॉनसन (Carrie Johnson) ने इस जुलाई में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए अपने गर्भपात की जानकारी देते हुए बताया की, “साल की शुरुआत में मेरा गर्भपात हो गया था, जिससे मैं क़ाफ़ी दुखी थी। लेकिन अब मैं दोबारा गर्भवती होकर अच्छा महसूस कर रही हूँ और क्रिस्मस तक हमें एक रेंबो बेबी होने की उम्मीद है।”

साल 2021 के मई में वेस्ट मिंस्टर कैथेड्रल में बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने 33 वर्षीय कैरी जॉनसन से बेहद साधारण तरीक़े से शादी की थी। भारतीय मूल की मरीना व्हीलर, जिनसे उनके 4 बच्चे हैं, उनसे तलाक के बाद बोरिस (Boris) ने यह तीसरी शादी की थी। उनकी पहली पत्नी एलेग्रा मोस्टिन ओवेन थीं, जिनसे उन्हें कोई संतान नहीं हुई थी। बोरिस की आर्ट कंसल्टेंट हेलेन मैकिनटायर से भी बोरिस का अफ़ेयर था, जिनसे साल 2009 में उन्हें एक बच्चा पैदा हुआ था।

यह भी पढ़ें – सीनेट ने बाइडन प्रशासन के प्रस्ताव को किया अस्वीकार, प्राइवेट बिजनेस के लिए संपूर्ण वेक्सीनेशन कराने पर दिया जोर

LIVE TV