सीनेट ने बाइडन प्रशासन के प्रस्ताव को किया अस्वीकार, प्राइवेट बिजनेस के लिए संपूर्ण वेक्सीनेशन कराने पर दिया जोर

बुधवार को अमेरिकी सीनेट ने बाइडन प्रशासन के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया, जिसमें निजी कारोबारों से जुड़े लोगों को वेक्सीनेशन अनिवार्य करने का प्रस्ताव दिया गया था।  प्रस्ताव में 100 या ज्यादा श्रमिकों वाले कारोबारों में उनके कर्मचारियों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण कराया जाए या साप्ताहिक टेस्टिंग के लिए प्रस्तुत किया जाए। 

इसको लेकर सीनेट में वोटिंग भी कराई गई है, जिसमें 52-48 वोट हासिल हुए है लेकिन अदालतों ने अभी के लिए इसपर रोक लगा दी है। फिर भी, वोट ने सीनेटरों को एक ऐसी योजना के खिलाफ आवाज उठाने का मौका दिया, जिसके बारे में उनका कहना है कि इससे कारोबारों से घर वापस आने का भय पैदा हो गया है और उन असंबद्ध घटकों से जिन्हें अपनी नौकरी खोने की चिंता हैं, नियम को लागू होना चाहिए।

टीकाकरण के बगैर महामारी खत्म करना मुश्किल

नियम के अनुसार, 100 या ज्यादा लेबरो वाली निजी क्षेत्र की कंपनियों को अपने कर्मचारियों को COVID-19 के खिलाफ संपूर्ण टीकाकरण या साप्ताहिक रूप से वायरस के लिए टेस्टिंग करने और काम पर मास्क पहने रहने की आवश्यकता होती है। व्यावसायिक सेफ्टी और स्वास्थ्य प्रशासन के मुताबिक वह अनुपालन पर कंपनियों के साथ काम करेगा, लेकिन प्रत्येक उल्लंघन के लिए उन्हें  13,000 डॉलर से अधिक तक जुर्माना देना पड़ेगा, हालांकि मुकदमेबाजी के रूप में कार्यान्वयन और प्रवर्तन निलंबित है।

सीनेट के बहुमत के नेता चक शूमर, डी-एनवाई के मुताबिक जिन अमेरिकियों ने वेक्सीनेशन से मना कर दिया है, वहीं लोग महामारी को खत्म करने में सबसे बड़ी बाधा हैं।

यह भी पढ़े-बाइडन ने लोकतंत्र पर चर्चा के लिए 100 से अधिक देशों को किया आमंत्रित, भारत के 3 पड़ोसियों को भी न्योता

LIVE TV