द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल जिंदा बम ने मचाया हड़कंप, निष्क्रिय करने में छूटे पसीने

बर्लिन। बर्लिन प्रशासन ने शुक्रवार को द्वितीय विश्व युद्ध के समय के एक शक्तिशाली ब्रिटिश बम को निष्क्रिय कर दिया। यह बम बुधवार को शहर के बीच निर्माण कार्य के दौरान मिला था।

द्वितीय विश्व युद्ध

स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे से बम मिलने के स्थान से 800 मीटर तक के घेरे में आने वाली सभी इमारतों को खाली कराना शुरू कर दिया गया था जिससे प्रशासन को अपराह्न तक बम निष्क्रिय करने का समय मिल सके।

यह भी पढ़ें : 2जी मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने एस्सार-लूप के संरक्षकों को भेजा नोटिस

सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस के अनुसार इसी क्षेत्र में पड़ने वाले बर्लिन के प्रमुख ट्रेन स्टेशन को भी खाली कराया गया जिसके बाद उसे अपराह्न के बाद दोबारा शुरू कराया जा सका।

प्रशासन ने बम निष्क्रिय करने के बाद इलाके से सभी प्रतिबंध हटा दिए।

पुलिस ने बताया कि लगभग 10,000 लोगों को इलाके से हटाया गया था। बम निरोधक दस्ते की पांच सदस्यीय टीम ने बम को निष्क्रिय किया।

यह भी पढ़ें : पुलिस की गिरफ्त में आया 30 हजार का इनामी शार्प शूटर, 3 साल से थी तलाश

इससे पहले पिछली साल सितंबर में फ्रैंकफर्ट में 1.4 टन का एक शक्तिशाली बम मिला था।

LIVE TV