रिलीज हुई 6 फिल्में पर दर्शक नहीं देख पाएंगे ये फिल्म
मुंबई। बॉलीवुड के लिए शुक्रवार काफी स्पेशल होता है। हर शुक्रवार किसी की मेहनत या तो रंग लाती है या निराश कर देती है। हर हफ्ते की तरह आज का शुक्रवार भी बॉलीवुड के लिए कफी उम्मीदें लेकर आया है। आज के दिन सिनेमाघरों में उम्मीद की होड़ में 6 फिल्में शामिल है।
आज के शुक्रवार ने दर्शकों के लिए फिल्मों का पिटारा खोल दिया है। पर्दे पर ‘तुम्हारी सुलु’, ‘अक्सर 2’ , ‘दिल जो ना कह सके’, ‘मुज़फ्फरनगर-द बर्निंग लव’, ‘शादी अभी बाकी है’ और ‘पंचलैट’ रिलीज हुई है।
इनमें से किस फिल्म पर दर्शक अपना प्यार और पैसा लुटाएंगे इस बात का पता तो आने वाला वक्त बताएगा। मौजूदा हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये हफ्ता विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु के लिए बेहतरीन साबित होने वाला है।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस के बाद इस शो में दिखेगा दबंग खान का दम!
विद्या के फैंस को उनकी फिलम का हमेशा से इंतजार रहता है। एक ओर जहां तुम्हारी सुलु पर दर्शकों का प्यार उमड़ने वाला है। वहीं एक फिल्म ऐसी भी है जिसके टिकटके लिए दर्शक तरस जाएंगे। रिलीज हुई 6 फिल्मों में मुजफ्फरनगर-द बर्निंग फिल्म को न तो दर्शक नसीब होंगे न दर्शकों को टिकट।
यह भी पढ़ें: Movie Review : ‘तुम्हारी सुलु’ है ही कमाल
फिल्म पर प्रशासन की ओर से लगाम लगा दी गई है। फिल्म को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। यह फिल्म साल 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए सांप्रदायिक दंगों पर आधारित है। इसे हरीश कुमार ने डायरेक्ट किया है।