Movie Review : ‘तुम्हारी सुलु’ है ही कमाल
मुंबई। विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु आज सिनेमाघर में रिलीज हुई है। सबके दिलों में खलबली मचाने वाली सुलू का पर्दे पर अंदाज उतना ही दिलचस्प जितना ट्रेलर और टीजर में लगा था। बेगम जान से लोगों को की रूह तक पहुंचने वाली विद्या उनके दिल तक सुलु बनकर पहुंची हैं।
U सर्टिफिकेट पाकर रिलीज हुई ‘तुम्हारी सुलु’ एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली औरत ‘सुलु’ (विद्या बालन) की कहानी है। एक ऐसी औरत जिसके ख्वाबों का परिंदा बहुत ऊंची उड़ान भरना चाहता है। हालांकि औरत होने के नाते वह परिंदा जिम्मेदारियों तले दबा हुआ है। सुलु को ऐसा पति (मानव कौल) मिला है, जो उसका हर परस्थिति में साथ देता है।
सुलु का पूरा नाम सुलोचलना है उसका पति अशोक और बाकी सभी लोग उसे प्यार से सुलु बुलाते हैं। दोना का एक बेटा भी है। इनका छोटा का खुशहाल परिवार बहुत प्यारा है। सुलु एक जिंदादिल औरत है, जो नींबू रेस और म्यूजिकल चेयर जैसे कॉम्पटीशन में हिस्सा लेती रहती है।
इसी तरह उसे एक दिन रेडियो जॉकी बनने का भी मौका मिलता है। मौके पर चौका मारते हुए वह इस हाथ से नहीं जाने देती है। वह रेडियो पर लेट नाइट शो करने लगती है। उसकी आवाज का जादू कुछ इस कदर चलता है कि हर कोई उसका दीवाना हो जाता है। जैसा कि हर कहानी में होता है उसी तरह इसमें भी सुलु के काम का असर उसकी निजी जिंदगी पर पड़ने लगता है। फिल्म की आगे की कहानी यही दिखाती है कि निजी जिंदगी में आई परेशानियों को सुलु अपनी समझदारी से कैसे सुलझाती है।
सुलु के इस जिंदादिल किरदार से विद्या बार बार अपनी काबीलियत को पर्दे पर साबित करती जा रही हैं। इस किरदार में विद्या इतनी रम गई हैं कि यह कहना मुश्किल है कि वह असल में सुलु नहीं बल्कि एक्ट्रेस विद्या बालन हैं। सिर्फ विद्या ही नहीं सुलु के सपोर्टिव पति अशोक के किरदार को मानव कौल ने बखूबी निभाया है।
मानव ने इस किरदार को निभाकर दिखा दिया है कि वह सभी तरह का किरदार निभाने में सक्षम हैं। विद्या और मानव के अलावा आप फिल्म के बाकी किरदारों को बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। नेहा धूपिया, आर जे मलिश्का और विजय मौर्या जैसे कलाकरों ने फिल्म को मजबूती देने में पूरा योगदान दिया है।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस के बाद इस शो में दिखेगा दबंग खान का दम!
सुरेश त्रिवेणी का डायरेक्शन तारीफ-ए-काबिल है। फिल्म का डायरेक्शन देखकर कोई भी ये अंदाजा नहीं लगा सकता है कि यह सुरेश की डेब्यू फिल्म है। यह फिल्म सिर्फ उनके लिए ही नहीं फिल्म के स्टार्स के करियर के लिए भी यादगार साबित होगी।
फिल्म का डायरेक्शन उम्दा है। सभी किरदारों और उनकी जिंदगी को पर्दे पर बखूबी से दर्शाया गया है। छोटी से छोटी बातों का बारीकी से ध्यान रखा गया है। कहानी का जो सिरा कमजोर पड़ता है वहां विद्या फिल्म की कमान को मजबूती से पकड़ने की कोशिश में कामयाब होती हैं। सेकेन्ड हाफ के मुकाबले फिल्म का फर्स्ट हाफ ज्यादा मजबूत है।
यह भी पढ़ें: बेकरारी बढ़ा रही सलमान और कटरीना के पहले गाने की तस्वीर
फिल्म के गाने भी अच्छे हैं। सुलु को मिला गानों का साथ फिल्म को दिलचस्प बनाता है। फिल्म के गाने कहानी पर पूरी तरह फिट बैठते हैं।
स्टार 3.5
दिल खोल के हंसना और मुस्कराना चाहते हैं। अपनी सारी टेंशन भूलकर खुश होना चाहते हैं तो फिल्म तुम्हारी सुलु देखने सिनेमा घर जरूर जा सकते हैं।