BMC पर देवेंद्र फडणवीस ने लगाया कोरोना आंकड़ों में फेरबदल करने का आरोप, CM ठाकरे को भेजा पत्र

महाराष्ट्र में कोरोना से हालात दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं। रोजाना हजारों की संख्या में लोग संक्रमित होते जा रहे हैं जिसके कारण स्थिति लगातार बेकाबू होती जा रही है। इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीते दिन मुंबाई महानगरपालिका (बीएमसी) पर बड़ा आरोप लगाया। पूर्व सीएम ने दावा करते हुए कहा कि कोविड -19 से मौत और संक्रमित दरों में बीएमसी के द्वारा फेरबदल किया गया है।

इसे लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वर्तमान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा। यदि बात करें पत्र की तो उसमें लिखते हुए फडणवीस ने कहा कि, “पीआर एजेंसियों और सेलिब्रिटीज का इस्तेमाल मुंबई में संक्रमण के कंट्रोल होने का झूठा नैरेटिव प्लांट करने के लिए किया जा रहा है।” इसी के साथ उन्होंने बीएमसी पर कोविड -19 की मौतों को “अन्य कारणों से मौत” की श्रेणी में दिखाने का आरोप लगाया। हालांकि फडणवीस के इन दावों को बीएमसी के अधिकारियों ने मानने से इंकार कर दिया।

LIVE TV