AIMIM के पार्षदों ने नहीं गाया वंदे मातरम, हुई हाथापाई, एफआईआर दर्ज
मेरठ के चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चंद बोस प्रेक्षागृह में नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ। जानकारी के मुताबि हंगामे वनडे मातरम न गाने को लेकर हुआ।
मेरठ में नवनिर्वाचित परसाहड़ों और महापौर के शपथ ग्रहण समारोह में ओवैसी की पार्टी के पार्षदों के साथ भाजपा के पार्षदों ने मारपीट कर दी। कहा गया कि ओवैसी की पार्टी के पार्षद ने वंदे मातरम का विरोध किया था। इसके बाद भाजपा पार्षदों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। डीएम एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन के सामने घटनाक्रम को अंजाम दिया। महापौर और पार्षद के चल रहे शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ करने के दौरान वंदे मातरम कराया गया, जिसमें एआईएमआईएम के पार्षदों ने वंदे मातरम नहीं गाया। जिसको लेकर मामला हाथापाई तक जा पहुंचा।
मामला ने तूल पकड़ा तो पुलिस फोर्स के साथ आरएएफ को भी बुलाना पड़ा। एआईएमआईएम के पार्षदों को कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया गया। बाद में एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन मारपीट में घायल पार्षदों और उनके समर्थकों को कार्यक्रम में अंदर बुलाने की अपील की। साथ ही आश्वासन दिया कि किसी भी पार्षद के साथ अब शपथ ग्रहण समारोह में मारपीट नहीं होगी। हालांकि मामला अभी भी गरमाया हुआ है।
ख़बरों की माने एआईएमआईएम के सभी पार्षद 11 पार्षद, मुस्लिम लीग और आजाद समाज पार्टी के पार्षद और कार्यकर्ता मेडिकल थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहुंचे। मारपीट करने वाले भाजपा पार्षदों के खिलाफ मुकदमा लिखवाया गया है।