पद्मावती की आड़ में बीजेपी नेता ने महिलाओं के चरित्र पर दिया आपत्तिजन बयान

पद्मावतीमुंबई। पद्मावती से जुड़े विवाद खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहेहैं। बीते कुद दिनों से फिल्म का विरोध इस कदर बए़ गया है कि राजस्‍थान में फिल्म के न रिलीज होने की खबरें तक आ गई हैं। फिल्म की घोषणा और इसकी शूटिंग के दौरान से करणी सेना के अलावा कई राजनैतिक दल इसके विरोध में उतर आए हैं।

फिल्म से जुड़े विवाद अब राजनैतिक रूप लेने लगे हैं। हाल ही में कुद ऐसा हो गया है कि पानी सिर से ऊपर चला गया है। एक बार फिर फिल्म की आड़ में महिलाओं की इज्‍जत को तार तार कर दिया गया है। एक बार फिर राज‍नीति से जुड़े लोग अपने अपनी कुर्सी का नाजायज फायदा उठाते है बेहद ही आपत्तिजनक पोस्ट किया है।

दो दिन पहले बीजेपी एमएलए ने अपने फेसबुक पोस्‍ट किया है, जिसके जरिए उन्‍होंने फिल्‍मकारों की पत्‍नियों के चरत्र पर आघात किया है। यह आघात सिर्फ फिल्मकारों की पत्नी पर ही नहीं महिलाओं पर भी है।

उन्‍होंने फिल्‍म पद्मावती का विरोध करते हुए पोस्‍ट किया कि, ‘मैं फ़िल्म पद्मावती का पुरजोर विरोध और बहिष्कार करता हूँ । मेरे शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूँ कि इस फ़िल्म को बिल्कुल न देखें। फ़िल्म बनाकर चन्द पैसों के लालच के लिए इतिहास से छेड़छाड़ करना शर्मनाक और घृणित कार्य है। हर भारतीय नारी की आदर्श रानी पद्मावती जी पर भारतीयों को गर्व है। रानी पद्मावती ने अपने सतीत्व और देश औऱ समाज की आन बान शान के लिए हजारों नारियों के साथ स्वयं को आग में झोंक दिया था । उसे तोड़ मरोड़ कर दिखाना वास्तव में इस देश का अपमान है । भंसाली जैसे लोगों को कोई और भाषा समझ नहीं इन जैसे लोगो को सिर्फ जूते की भाषा ही समझ आती है ।यह देश रानी पद्मावती का अपमान नही सहेंगा। हम गौरवशाली इतिहास के साथ छेड़खानी भी बर्दाश्त नही कर सकते । अलाउद्दीन खिलजी के दरबारि कवियों द्वारा लिखे गए गलत इतिहास पर संजय लीला भंसाली ने पद्मावती फ़िल्म बना दी है। यह न सिर्फ गलत है बल्कि निंदनीय है । जिन फिल्मकारों के घरों की स्त्रियां रोज अपने शौहर बदलती है वे क्या जाने जौहर क्या होता है ? अभिव्यक्ति के नाम पर संजय भंसाली की मानसिक विकृति नही सहन की जाएगी।’ बता दें, प्रो.चिन्तामणि मालवीय सांसद एवं मध्यप्रदेश भाजपा प्रवक्ता हैं।

तुम्‍हारी सुलु का साथ देने आया दिल्‍ली का छोरा, मिला ‘U’ सर्टिफिकेट

प्रियांक शर्मा की गर्लफ्रेंड दिव्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मै होती तो ऐसा न करती’  

संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्‍ट यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। अबतक फिलम के कई पोस्‍टर, ट्रेलर और एक गाना लॉन्‍च हो चुका है। फिल्‍म में शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं।

 

LIVE TV