तुम्हारी सुलु का साथ देने आया दिल्ली का छोरा, मिला ‘U’ सर्टिफिकेट
मुंबई। विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म तुम्हारी सुलु कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की टीम और उनके फैंस के लिए खुशी की खबर सामने आई है। फिल्म को सीबीएफसी की ओर से ‘U’ सर्टिफिकेट मिल गया है। इसके अलावा फिल्म से जुड़ा एक और जबरदस्त खुलासा हुआ है। तुम्हारी सुलू में विद्या और आयुष्मान खुराना की जुगलबंदी भी नजर आएगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना कैमियो करने वाले हैं।
अबतक फिल्म के कई गाने, पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च हो चुके हैं। फिलम के सभी गाने दर्शकों के बीच बहुत पसंद किए गए है। ट्रेलर में विद्या के मस्त और बोल्ड अंदाज ने दर्शकों दीवाना बना दिया है। बीते दिन ही फिल्म के एक गाने का ऑडियो वर्जन लॉन्च हुआ है। अबतक फिल्म के 3 वीडियो सॉन्ग और 2 ऑडियो लॉन्च हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार ही नहीं ‘supermom’ भी हैं ऐश्वर्या
कुछ दिन पहले ही फिल्म का चौथा पोस्टर लॉन्च हुआ था। इससे पहले फिल्म के तीन पोस्टर सामने आ चुके हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर विद्या अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुअी हुई हैं।
सबसे पहले पोस्टर में विद्या का चेहरा नहीं नजर आया था। पहले पोस्टर में विद्या के हाथों में ढेर सारे गिफ्ट हैम्पर दिखे थे, जिनसे उनका चेहरा ढका हुआ था।
यह भी पढ़ें: 20 साल से अधूरी पड़ी है कमल हासन की ये विवादित फिल्म
वहीं दूसरे पोस्टर में विद्या एका लुक रिवील हुआ था और तीसरे पोस्टर में विद्या मुंह में चम्मच दबाए दिखी थीं जिसपर नींबू रखा हुआ था मानों वह किसी दौड़ का हिस्सा हों। चौथे पोस्टर में विद्या के एक हाथ में सब्जी का झोला, दूसरे हाथ में हैंडबैग और ढेर सारे गुब्बारे थे। उनका एक पैर हवा में है और दूसरा जमीन पर। सुरेश त्रिवेणी द्वारा डायरेक्ट यह 17 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
It was my pleasure to share screen space with Vidya Balan/ma’am. She’s such a star performer. And you’re a superstar my dear sire. ✌️😊🙏🏻😎🤓 https://t.co/U3AGKspDGR
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) November 8, 2017
😎🤓❤ and you pls text me your address. Ms delight. https://t.co/HvvXYFtVnB
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) November 8, 2017
Listen to #Farrata from #TumhariSulu: https://t.co/sXQC8YHv2I
Sung by @ArmaanMalik22, Adityan
Music: Amartya Rahut
Lyrics: Siddhant Kaushal pic.twitter.com/CVzhxFH9TY— TSeries (@TSeries) November 7, 2017