योगी राज को बदनाम कर रहे भाजपा के नेता और कार्यकर्ता
रिपोर्ट- अक्षय कुमार शर्मा
बहराइच। योगी राज के सुशासन के दावों की उन्ही के नेता और कार्यकर्ता पोल खोलते नज़र आ रहे हैं जहां सत्ता में आने के साथ से ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एन्टी भू माफिया सेल से भू माफियाओं पर नकेल कसने की बात करते आ रहे हैं। वहीं उन्ही की पार्टी के नेता दबंगई और सत्ता के बलबूते जबरन जमीन कब्ज़ा करने में लगे हुए हैं।
मामला बहराइच के कोतवाली नगर क्षेत्र का है जहाँ आज एक भाजपा नेता की खुलेआम गुंडई देखने को मिली। भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए जमकर उत्पात मचाया और पीड़ित के घर के दरवाजे और दीवार को जबरन उखाड़ दिया। पीड़ित के परिवार वालों ने जब उसको रोकने की कोशिश की तो जनाब मारपीट पर उतर आये और महिलाओं से भी अभद्रता की।
जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता पवन जायसवाल का अपने पड़ोसी कालिका प्रसाद गुप्ता के साथ रास्ते को लेकर कुछ विवाद चल रहा था जिसके चलते कई बार विवाद भी हुआ था। ये मामला न्यायलय में भी विचाराधीन है लेकिन आज भाजपा नेता पवन जायसवाल अपने कई साथियों के साथ पड़ोसी के घर जा धमके और वहां लगे दरवाज़े को तोड़ना शुरू कर दिया दीवार को गिरा दिया और जबरन कब्ज़ा करने की कोशिश करने लगे। जब परिवार के लोग विरोध करने आगे आये तो उनके और उनके समर्थकों द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई।
यह भी पढ़े: हरिजनों की बस्ती में ट्रंसफार्मर लगवाने के लिए विधायक ने अधिकारी को सुनाई गालियां
घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जबरन कब्जे को फिलहाल रोक दिया है। ये पूरा मामला पीड़ित के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक बहराइच अजय प्रताप ने बताया की इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है और अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।