हरिजनों की बस्ती में ट्रंसफार्मर लगवाने के लिए विधायक ने अधिकारी को सुनाई गालियां

रिपोर्ट- जावेद चैधरी

गाजियाबाद। डासना निवासी बसपा के धौलाना से विधायक असलम चौधरी ने विगत दो दिन विद्युत विभाग के एसडीओ के साथ गांव बझैड़ा कला में फुंके ट्रांसफार्मर को बदलवाने को लेकर गाली-गलौज करते हुए अभद्रता कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में एसडीओ ने अपने विभागीय समेत पुलिस को शिकायती-पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। विधायक का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

aslam

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धौलाना उपकेंद्र पर तैनात एसडीओे अश्वनी बेदी ने बताया कि गांव बझैड़ा कला में स्थित 63 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया था। हालांकि ट्रांसफार्मर को विभाग ने चार बार बदलवा भी दिया था, लेकिन विद्युत चोरी व ओवर लोड होने के कारण फुंक जाता था। इसके बाद क्षतिग्रस्त परिवर्तक को अवैध रूप से क्षमावृद्धि कर उसकी जगह पर 100 केवीए कर परिवर्तक रखने के लिए दबाव बनाया गया।

एसडीओ द्वारा मना करने पर विधायक ने बीते 31 अगस्त को करीब पौने ग्यारह बजे फोन करके अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों समेत पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

इस मामले में विधायक असमल चौधरी का कहना है कि एक माह से ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं करने पर फोन मिलाकर ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए कहा था। मैंने कोई गाली-गलौज नहीं की है। इस मामले को विधानसभा में भी उठाया गया है। मेरे पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत हैं।

यह भी पढ़े: आरटीआई में हुआ खुलासा, राजभवन में कार्यरत कर्मियों पर खर्च होते हैं लाखों रूपए

दरअसल हरिजन बस्ती का फूंका पड़ा ट्रांसफार्मर बदलने के लिए एसडीओ घूस की बात भी करते है ये जनता का भी आरोप है। ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए भी भेदभाव किया जा रहा है। औद्योगिक एरिया में बिजली चोरी काफी संख्या में होती है। और बिजली विभाग का अच्छा खासा महीना आता है। मगर गरीबो के घरों की बिजली काटकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एसडीओ सहित सभी की शिकायत विधान सभा मे पहले भी उठाया गया था और अब विधानसभा सत्र में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। बहरहाल धौलाना से बसपा के विधायक असलम चौधरी सरकारी कर्मचारियों को धमकाने और गाली गलौच में काफी चर्चा में रहते है। पहले भी इसी तरह का एक मामला सामना आया आया था।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि अभी किसी की तरफ से कोई भी शिकायती पत्र नही मिला। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

LIVE TV