यूपी विधान परिषद के लिए भाजपा ने कसी कमर, घोषित किए 10 उम्मीदवार

लखनऊ। 26 अप्रैल को होने वाले यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि यह चुनाव निर्विरोध भाजपा के मत में है। इसके लिए भाजपा ने अपनी 10 उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए एक सीट सहयोगी दल के लिए छोड़ दी है। बता दें विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव होना है। इसकी अधिसूचना 9 अप्रैल को जारी की गई।

यह भी पढ़ें : आंख में भरे खून को दरोगा ने हेड कांस्टेबल पर ‘उड़ेल’ दिया

भारतीय जनता पार्टी

माना जा रहा है कि 26 अप्रैल को होने वाले इस चुनाव में चुनाव निर्विरोध होगा।  कारण ये है कि बीजेपी के पास 11 और गठबंधन के पास दो उम्मीदवारों को जिताने के लिए पर्याप्त मत हैं।

यह भी पढ़ें : ‘बीजेपी के नेता इस कॉलोनी में न आएं क्योंकि यहां औरतें और बच्चियां रहती हैं’

खबरों के मुताबिक़ विधान परिषद की 13 में से 11 सीटों पर बीजेपी की जीत निश्चित है। पार्टी ने 10 प्रत्याशी घोषित किए हैं। वहीं एक प्रत्याशी बीजेपी सरकार के सहयोगी दल अपना दल सोनेलाल से होगा।

माना जा रहा है कि अपना दल से आशीष सिंह पटेल उम्मीदवार हो सकते हैं। आशीष सिंह पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं।

बीजेपी द्वारा घोषित दस नामों में डॉ महेंद्र सिंह, मोहसिन रजा, डॉ सरोजिनी अग्रवाल, बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, जयवीर सिंह, विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, अशोक धवन प्रमुख हैं।

दरअसल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री डॉ। महेंद्र सिंह, वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा और बसपा विधायक दल के नेता सुनील कुमार चित्तौड़ सहित 13 सदस्यों का कार्यकाल 5 मई को समाप्त हो रहा है।

इनमें सपा के 7, भाजपा के 2, बसपा के 2 और एक रालोद के हैं। अंबिका चौधरी के इस्तीफे से एक सीट पहले से खाली है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV