‘बीजेपी के नेता इस कॉलोनी में न आएं क्योंकि यहां औरतें और बच्चियां रहती हैं’

लखनऊ। यूपी और जम्मू कश्मीर, ये दोनों ही राज्य इन दिनों पूरे देश में चर्चा का केन्द्र हैं। बीते दिनों घटी गैंग रेप की जघन्य वारदातें इन्हीं राज्य में हुईं। जनता का गुस्सा किसी न किसी तरह से फूट ही रहा है। सरकार से नाराजगी है।

रेप

यूपी में बीजपी जहां पूर्ण बहुमत से सरकार में हैं वहीं देश के सबसे खास राज्य जम्मू कश्मीर में समर्थन देकर सत्ता में। उन्नाव और कठुआ रेप केस के बाद बीजेपी को लगातार लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने सरकार से किए ताबड़तोड़ सवाल, कुछ का जवाब तो मोदी भी नहीं जानते होंगे

इन घटनाओं से बीजेपी के विपरीत माहौल बनता दिखाई दे रहा है। इलाहाबाद की शिवकुटी कॉलोनी जहां के लोगों ने अपनी दीवारों पर पोस्टर चिपका दिये हैं। इन पोस्टरों में ऐसी बात है जो सत्ताधारी बीजेपी को सपने में भी डरा सकती है।

शिवकुटी कॉलोनी के लोगों ने लिखा है कि, ‘बीजेपी के नेताओं का इस कॉलोनी में आना मना है क्योंकि यहां औरतें और बच्चियां रहती हैं।’

जब लोगों से ऐसा करने की वजह का पता लगा तो स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस तरह के पोस्टर इस लिए लगाए हैं क्योंकि हाल के दिनों में बीजेपी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर महिलाओं के खिलाफ हिंसा और रेप के आरोप लगे हैं।

इलाहाबाद के इस कॉलोनी के लोगों द्वारा इस तरह के पोस्टर लगाए जाने को यूपी से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के ऊपर लगे रेप के आरोपों से जोड़कर देखा जा रहा है।

 

LIVE TV