‘भाजपा को नोटबंदी का जवाब वोटबंदी से मिलेगा’

आम आदमीशिवपुरी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां शुक्रवार को कहा कि भाजपा सरकार ने जिस तरह नोटबंदी कर आम आदमी को परेशान किया है, जनता इसका जवाब वोटबंदी से देगी। कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को कोलारस में आयोजित जनाक्रोश रैली में सिंधिया ने बैलगाड़ी की सवारी की। उसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार से किसान परेशान हैं। नोटबंदी के बाद देश की आर्थिक तरक्की रुक गई है। बेरोजगारी बढ़ी है और नोटबंदी का सबसे ज्यादा असर किसान और ग्रामीणों पर पड़ा है। जिस तरह से भाजपा सरकार ने नोटबंदी लागू की, उसी तरह अब जनता भाजपा को करार जवाब देते हुए वोटबंदी लाएगी।”

राजस्थान की मानवता हो रही वायरल, इस फोटो से दुनिया हो रही हैरान

सिंधिया ने आगे कहा, “आज किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। फसल की लागत नहीं निकल रही है। इसके पीछे केंद्र व राज्य सरकार की नीतियां दोषी हैं। फसलों की लागत बढ़ने के बाद भी समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया जा रहा है। डीजल के दाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कम हो गए हैं लेकिन देश में डीजल के दाम नहीं घटाए जा रहे हैं।”

कांग्रेस सांसद सिंधिया ने कहा, “मप्र में किसानों के लिए लाई गई भावांतर योजना भ्रष्टाचार योजना है। इसका लाभ किसानों की बजाय व्याापारियों को मिल रहा है। इस योजना में चल रहे भ्रष्टाचार के कारण फसलों के दाम गिर गए हैं। किसानों को औने-पौने दामों में अपनी फसल बेचनी पड़ रही है।”

दीदी ने बुलंद की पीएम मोदी के खिलाफ आवाज, विपक्षियों के साथ मिलकर करेंगी गेम का ‘द एंड’

सभा में सांसद सिंधिया ने किसान वर्ग से कहा कि वे केंद्र व राज्य सरकार से मुंगावली और कोलारस में होने वाले उपचुनाव में किए गए खर्च का पूरा हिसाब लें। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव मप्र के भविष्य का चुनाव है, इसलिए इन दोनों सरकारों को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें।

LIVE TV