राजस्थान की मानवता हो रही वायरल, इस फोटो से दुनिया हो रही हैरान

राजस्थानजयपुर। इन दिनों राजस्थान की एक महिला फोटो खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में महिला ने ऐसा काम करती नज़र आ रही हैं, जिसे सही मायने में मानवता की अद्भुत मिसाल कहा जा सकता है। दरअसल, इस फोटो को जाने-माने मास्टर शेफ विकास खन्ना ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट की है, जिसे सोशल साइट्स बहुत पसंद किया जा रहा है।

दीदी ने बुलंद की पीएम मोदी के खिलाफ आवाज, विपक्षियों के साथ मिलकर करेंगी गेम का ‘द एंड’

इस फोटो में एक महिला हिरण के बच्चे अपना दूध पिलाती हुई दिख रही है। राजस्थान के रेगिस्तान इलाकों में अगर थोड़े बहुत भी खुबसूरत जानवर हिरण दिख रहे हैं, तो उसमें बिश्नोई समुदाय का बहुत बड़ा रोल है।

विकास खन्ना ने भी इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बिश्नोई समुदाय की इस महिला ने उन्हें बताया कि उसने कई अनाथ और जख्मी हिरण के बच्चों को अपने ब्रेस्ट से दूध पिलाकर उसने बड़ा किया है’।

8 महीने बाद पीएम मोदी पर बनी फिल्म को मिली हरी झंडी

बता दें विकास खन्ना ने इस  अद्भुत तस्वीर को जोधपुर के निकट कैप्चर किया है।

अगर आप राजस्थान भ्रमण पर है तो नागौर जोधपुर और बाड़मेर जिलों में इस तरह की चौंकाने वाले दृश्य देखने को मिल सकते हैं। राजस्थान में पर्यावरण और जानवरों को बचाने के लिए बिश्नोई समाज का ऐतिहासिक योगदान है। राज्य में बिश्नोई समुदाय के लोग ना सिर्फ हिरण को बल्कि किसी भी जानवर पर अत्याचार को सहन नहीं करते हैं।

‘मोदी’ से पंगा लेकर घिरे लालू के शहजादे, थप्पड़ मारने वाले को मिलेगा एक करोड़ का ईनाम

उल्लेखनीय है कि दुनिया में पर्यावरण के बचाने के लिए चिपको आंदोलन सबसे बड़ा आंदोलन माना जाता है, जो सत्तर के दशक में उत्तराखंड में देखने को मिला था।

वहीं राजस्थान में यही आंदोलन 1730 में देखने को मिला था, जब जोधपुर से करीब 25 किमी दूर खेजड़ली गांव के 363 लोगों ने अपने गांव के पेड़ों को कटने से बचाने के लिए अपनी जान दे दी थी। पशु और पर्यावरण संरक्षक बिश्नोई समाज जैसी मानवता शायद दुनिया के किसी भी कोने में देखने को नहीं मिलेगी।

LIVE TV