हॉस्पिटल में घुसकर BJP कार्यकर्ता ने रेडियॉलजिस्ट को जड़ा थप्पड़, देखें विडियो

हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने कुछ ऐसा कारनामा किया जो आप कभी सोच भी नहीं सकते। BJP कार्यकर्ता ने मामूली सी बहस पर हरदोई के जिला अस्पताल में काम करने वाले एक रेडियॉलजिस्ट को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

हरदोई

वहीँ इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : अब यूपी की सड़कें होंगी ‘लोहालाट’, PWD ने बताया ये नया फार्मूला

वायरल हो रहे विडियो में साफ़-साफ़ दिख रहा है कि यूपी के हरदोई में बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने रेडियॉलजिस्ट को थप्पड़ मारा है।

थप्पड़ मारने की वजह पूछे जाने पर भाजपा के कार्यकर्ता ने बताया कि रेडियॉलजिस्ट पर एक मरीज से 15 हजार रुपये मांगने और गलत रिपोर्ट की धमकी देने का आरोप है।

विडियो में साफ दिख रहा है कि हरदोई के जिला अस्पताल में काम करने वाले एक रेडियॉलजिस्ट को बीजेपी के कार्यकर्ता धमकाते हुए थप्पड़ मार रहे हैं।

गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं जब किसी पार्टी के कार्यकर्ता ने खुलेआम किसी पर हाथ उठाते नजर आया हो।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के खूनी मंसूबों पर लगेगा ब्रेक, जम्मू में सरकार बनाएगी स्पेशल ‘तम्बू’

बीते मंगलनवार को भी एक ऐसा ही विडियो सामने आया जिसमे भाजपा के नेता राजपाल चौहान के बेटे अमित चौहान ने यूपी के मुरादाबाद में सरेआम भीड़ के सामने ऑन ड्यूटी एक इंस्पेक्टर को धमकाया था।

LIVE TV