पाकिस्तान के खूनी मंसूबों पर लगेगा ब्रेक, जम्मू में सरकार बनाएगी स्पेशल ‘तम्बू’

नई दिल्ली: पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर तोड़ने के चलते भारत सरकार ने फैसला किया है कि वह अपने जम्मू कश्मीर में रहने वाले नागरिकों को बेहतर तरीके से सुरक्षा मुहैया काराएगी. इसके लिए सरकार ने अपना रोडमैप तैयार कर लिया है.

जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर में बनेंगे बंकर

मोदी सरकार ने भारत-पाकिस्तान से लगे उन पांच जनपदों को चिन्हित किया है जहां आए दिन गोलीबारी होती रहती है. जम्मू कश्मीर की आवाम को सुरक्षित करने के लिए सरकार 13,029 बंकर बनवाने जा रही है.

यह भी पढ़ें : काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान दोषी करार, अन्य आरोपी बरी

ये बंकर सांबा, पुंछ, जम्मू, कठुआ और राजौरी में बनाएं जाएंगे. ये सभी सीमा से सटे 3 किलोमीटर के दायरे वाले क्षेत्र हैं. सरकार ने कंस्ट्रक्शन कंपनी नैशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कोर्पोरेशन (NBCC) को इन्हें बनाने का जिम्मा सौंपा है.

सरकार आम लोगों के लिए भी बंकर बनवाएगी जो 160 वर्ग फीट के होंगे. इनमें करीब 8 से 10 लोग सुरक्षित रह सकते हैं. ये सभी बंकर तीन श्रेणियों में बनेंगे.

यह भी पढ़ें : अब यूपी की सड़कें होंगी ‘लोहालाट’, PWD ने बताया ये नया फार्मूला

जम्मू में 1200 मध्यम स्तर के बंकर और 120 कम्युनिटी बंकर बनेंगे. साथ ही सांबा में 2,515 छोटे बंकर और 8 कम्युनिटी बंकर बनाए जाएंगे. इसके अलावा राजौरी में 4,918 छोटे बंकर और 372 कम्युनिटी बंकर बनेंगे. वहीं  कठुआ की बात करें तो यहां भी 3,076 छोटे बंकर बनाए जाएंगे.

LIVE TV