Birthday2020: गीता बसरा हो गईं शादी के बाद लाइमलाइट से दूर, इमरान हाशमी के साथ दिए थे बोल्ड सीन्स

जब बात हो बॉलीवुड में एक्ट्रेस की कामयाबी की तो ऐसे में कई ऐसे चेहरे भी आते हैं  जो करियर बनने से पहले ही गुमनाम हो गए हैं. हम बात कर रहे हैं गीता बसरा की जिनका बॉलीवुड का सफ़र ज्यादा लंबा नहीं रहा है. गीता ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी की है और अब उनकी एक बेटी भी है. आज गीत अपना 36वां जन्मदिन मना रहीं  हैं.

गीता

 

गीता का जन्म इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर पोर्ट्समाउथ में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। गीता वहीं पली बढ़ीं और फिर भारत आ गईं। गीता बसरा ने लंदन में 4-5 साल तक थिएटर किया और उसके बाद मुंबई के किशोर नमित एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया। एक्टिंग सीखने के बाद उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला।

LIVE TV