जानिए ऑटो एक्सपो में लांच हुई बाइक्स और स्कूटर्स के बारे में सब कुछ

नई दिल्ली। हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में विभिन्न दोपहिया निमार्ताओं ने नए उत्पाद लांच किए और नए उत्पादों का अनावरण भी किया। ये पल भारतीय बाइक प्रेमियों के लिए बेहद ही खास है क्योंकि कावासाकी ने पहली बार भारतीय बाजार में प्रवेश किया। साथ ही होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने कुल 11 दोपहिया वाहन लांच किए, जिसमें एक नया 160 सीसी का मोटरसाइकिल ‘एक्स-ब्लेड’ भी शामिल है।

ऑटो एक्सपो में
बाकी का लांच कंपनी के वर्तमान वाहनों का 2018 का मॉडल है।

कंपनी ने कहा, “एक्स-ब्लेड की कीमतों का खुलासा इसकी बाजार में उपलब्धता के आसपास किया जाएगा।”

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने 200सीसी के एडवेंचरस मोटरसाइकिल ‘एक्सप्लस’ का अनावरण किया।

यह भी पढ़ें :-ये साल एप्पल यूज़र्स के लिए होगा बेहद ही खास, मिलेगी तीन नए आईफोंस की सौगात

इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने दो स्कूटरों – ‘मैस्ट्रो एज 125’ और ‘डुएट 125’ का अनावरण किया। इन्हें बाजार में वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में लांच किया जाएगा।

हीरो मोटोकॉर्प ने बताया, “ऑन/ऑफ रोड बाइक एक्सप्लस को त्योहारी अवधि से पहले रोमांच के शौकीनों के लिए लांच किया जाएगा।”

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने ऑटो एक्सपो में नए 125 सीसी के स्कूटर ‘बर्गमन स्ट्रीट’ का अनावरण किया और इसके साथ ‘जीएसएक्स-एस 750’ बाइक उतारा।

यह भी पढ़ें :-लांच हुआ दुनिया का सबसे मजबूत फोन, पटकते-पटकते थक जाओगे लेकिन नहीं टूटेगी स्क्रीन

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने एक बयान में कहा, “बर्गमान स्ट्रीट को 2018 में लांच किया जाएगा।”

दोपहिया निर्माता पियोजियो इंडिया ने ऑटो एक्सपो में ‘एपरिलिया एस 125’ और ‘एपरिलिया स्टोर्म’ स्कूटर लांच किया।

LIVE TV