वाराणसी हादसे के बाद जागी बिहार सरकार, चलाएगी पुलों के निरीक्षण का विशेष अभियान

पटना। बिहार में पथ निर्माण विभाग द्वारा राज्य में निर्माणाधीन सड़कों एवं पुलों के निरीक्षण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। निरीक्षण की अद्यतन स्थिति के बारे में कार्यस्थल से ही निरीक्षण दलों द्वारा प्राप्त रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड की जा रही है।

वाराणसी हादसे

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने यहां मंगलवार को कहा कि विभाग के 80 अभियंताओं का 40 निरीक्षण दल निरीक्षण के कार्य में लगा है। इन दलों ने आज यानी मंगलवार को 1,117 किलोमीटर लंबाई में 100 पथों का निरीक्षण किया, जिसमें 18 पुलों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि इस क्रम में पथ निर्माण विभाग के एक भवन का भी निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें:- रिपोर्ट: बीजेपी के बाद इस पार्टी की ‘हैसियत’ का हुआ खुलासा

उन्होंने बताया कि 21 मई से शुरू हुआ निरीक्षण का विशेष अभियान अगले पांच दिनों तक चलेगा। निरीक्षण के परिणाम और रिपोर्ट के आधार पर विभाग संवेदकों व अभियंताओं के कार्यकलापों का आकलन कर आगे की कार्रवाई करेगा।

यादव ने बताया, “तटस्थ मूल्यांकन से विभाग की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में आधिकाधिक सुधार आएगी और कार्यान्वयन के प्रति संबंधित अभियंताओं एवं संवेदकों को अपनी जिम्मेवारी का और भी बोध होगा।”

यह भी पढ़ें:- पुलिस पहुंचते ही बिना अंडरवियर के भागा चोर, लोगों ने बनाया वीडियो

निरीक्षण की उपलब्धि पर संतोष व्यक्त करते हुए पथ निर्माण मंत्री एवं विभाग के प्रधान सचिव ने निरीक्षण से जुड़े पदाधिकारियों को तटस्थता एवं पेशेवरिता को सुनिश्चित करने को कहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV