पुलिस पहुंचते ही बिना अंडरवियर के भागा चोर, लोगों ने बनाया वीडियो
नई दिल्ली। आज तक आपने चोर-पुलिस के धर पकड़ की कई कहानियाँ सुनी होंगी, लेकिन आज हम एक और ऐसी सच्ची कहानी सुनाने जा रहे हैं जो बेहद हास्यास्पद है।
बात वेस्ट दिल्ली की है, जहां पुलिस ने एक वीरेंद्र उर्फ कालू नाम के बदमाश को चोरी करते हुए रंगे हांथों पकड़ा है। बात यहीं ख़त्म नहीं होती बल्कि यहां से शुरू होती है। दरअसल, मजेदार बात ये है कि जब पुलिस चोर को पकड़ने के लिए पहुंची तो चोर ने डर के चलते दूसरे तल्ले से छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें : उबर और ओला सेवाओं के युग में, रिक्शा चालकों को नहीं मिल रही रोजी-रोटी
चोर ने जैसे ही छलांग लगाई वैसे ही उसका तौलिया खुल गया। ख़ास बात ये है कि बदमाश ने तौलिये के निचे कुछ भी नहीं पहना था। बस यही पल था की पुलिस चोर को पकड़ने में कामयाब हो गई।
मामला वेस्ट दिल्ली के इंद्रपुरी थाना इलाके का है। डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश इंद्रपुरी झुग्गियों में रहता है। इसके खिलाफ लूट के 31 मामले दर्ज हैं। इलाके का घोषित अपराधी है। इसे गिरफ्तार करने के लिए छह महीने पहले गैर जमानती वॉरंट तक जारी हुआ है, लेकिन यह पकड़ में नहीं आ पा रहा था।
17 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश अपने घर पर है। इंद्रपुरी थाने की पुलिस टीम इसे पकड़ने गई पुलिस के मुताबिक बदमाश घर में केवल तौलिया लपेटकर लेटा हुआ था। पुलिस के आने भनक लगते ही यह घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ गया। यहां से इसने नीचे कूदने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें : ढाई सौ साल बाद भी छाया है ‘राजा’ का एक-एक काम, देश को दिलाई थी नई पहचान
पुलिस टीम ने इसे ऐसा करने से काफी मना किया कहा कि चोट लग सकती है। यह दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया। इस दौरान इसका तौलिया खुल गया।
डीसीपी ने बताया शरीर पर कपड़े ना होने की वजह से लोगों ने समझा कि पुलिस ने इसके कपड़े उतार दिए। किसी ने इसका विडियो भी बना लिया था। इस विडियो में दिख रहा है कि पुलिस उसे अंडरवेयर देने का प्रयास कर रही थी।