Bigg Boss season 14 का कौन बनेगा विजेता, शहनाज गिल ने दिया यह जवाब

बिग बॉस 13 काफी सफल सीजन रहा है, और शो के कंटेस्टेंट जैसे शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज और अन्य कंटेस्टेंट शो खत्म होने के बाद भी काफी चर्चा में रहें. बिग बॉस इस समय अपने 14 वें सीजन में है, और कई पूर्व कंटेस्टेंट जैसे काम्या पंजाबी, डायंड्रा सोरेस, विंदू दारा सिंह और अन्य ने बिग बॉस 13 को काफी करीब से देखा है. वही से शहनाज गिल को सब जानने और पसंद करने लगे 

शहनाज गिल बिग बॉस 13 की सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट में से हैं, और उन्होंने शो में लोगों का दिल अच्छी तरह से जीत लिया था. खुद शो का हिस्सा बनने के बाद, उन्हें इस बात का सही अंदाजा होना चाहिए कि बिग बॉस 14 में कौन अच्छा कर रहा है, और कौन जीत सकता है. हालांकि, शहनाज ने पाया कि वह उनमें से किसी से भी नहीं जुड़ पा रही है, और उन्हें लगता है कि इस बार ट्रॉफी स्टेज पर रह सकती है. शहनाज ने कहा कि वह ऐसा कोई नाम नहीं ले सकतीं जिसे उन्हें लगता है कि बिग बॉस 14 जीतेगा. 

शहनाज गिल ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता. मैं वास्तव में नहीं जानती कि कौन जीतेगा. इस बार मुझे लगता है कि बिग बॉस 14 की ट्रॉफी मंच पर ही रह जाएगी. मुझे नहीं पता. मैं कंटेस्टेंट के साथ कनेक्ट नहीं कर पा रही हूं इसलिए, मुझे किसका नाम लेना चाहिए. मैं नहीं जानती. शहनाज गिल अपनी लेटेस्‍ट तसवीरों और वीडियो की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

शहनाज गिल जल्द ही सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक गाने के वीडियो में दिखाई देंगी. शोना शोना नाम का उनका गाना 25 नवंबर को रिलीज होगा, और यह नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कर ने गाया है.

LIVE TV