PNB के मुंबई ब्रांच में 1.77 अरब डॉलर का घोटाला, आपकी बैंकों पर भी पड़ेगा असर!

पीएनबीमुंबई। देश के बैंकिंग सेक्टर में दूसरे नंबर पर आने वाली बैंक, ‘पंजाब नैशनल बैंक’ में बड़े घोटाले की खबर सामने आ रही है। पीएनबी के मुंबई के एक ब्रांच से जालसाजी के जरिए 1.77 अरब डॉलर के अनधिकृत ट्रांजैक्शन की खबर ने देश भर में हडकंप मचा दिया है। जानकारों के मुताबिक़ इस फर्जीवाड़े का असर कुछ दूसरे बैंकों पर भी पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : बलखाती आँखों में बह गया इंडिया, ये है बूढों में भी जवानी लाने वाली प्रिया की असली कहानी

पंजाब नैशनल बैंक ने मुंबई के इस ब्रांच के फर्जीवाड़े की खबर बाम्बे स्टॉक ऐक्सचेंज को देते हुए बताया है कि ब्रांच ने कुछ चुने हुए अकाउंट होल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए इतना बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। हालांकि फर्जीवाड़े में शामिल किसी शख्स का नाम बैंक ने अभी तक नहीं बताया है।

बैंक ने जानकारी दी कि वह बाद में इस बात का आकलन करेगा कि क्या इन ट्रांजैक्शन से उसकी कोई देनदारी तो नहीं बनती है। इस जानकारी के बाद पीएनबी का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया। हालांकि बुधवार को शुरुआती कारोबार में पीएनबी का शेयर 5.7% तक गिर गया था।

यह भी पढ़ें : पहले नैनो से वार अब गोलियों की बौछार, 1 मिनट में प्रिया ने लूट ली महफिल

आपको बताते चलें कि, पीएनबी पहले से ही इस तरह के फर्जीवाड़े की जांच कर रहा है। पिछले सप्ताह सीबीआई ने कहा था कि उसने पीएनबी की शिकायत पर अरबपति जूलर नीरव मोदी के खिलाफ जांच शुरू की है।

दरअसल, पीएनबी ने जूलर और कुछ अन्य पर 4.4 करोड़ डॉलर के फर्जीवाड़े की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह पता नहीं चल पाया है कि मौजूदा खुलासा इसी मामले से जुड़ा है या इससे अलग है।

LIVE TV