बिग बॉस के घर में बीती रात मचा बवाल, कई कंटेस्टेंट ने किए झगड़े

बिग बॉस मुंबई : बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन का असर कल के एपिसोड में  साफ देखने को मिला. घर के आलसी लोग भी नॉमिनेशन के बाद फुटेज के लिए ड्रामे करने लगते हैं. घर के सदस्य नॉमिनेशन में आने के बाद घरवाले जो एक्स्ट्रा ड्रामा करते हैं. वह उनके फैंस को साफ समझ आता है फेक हैं. इसका परफेक्ट उदाहरण कल का एपिसोड रहा.

बिग बॉस में हुए कल के ड्रामे में काफी बवाल मचा. घर के कई मेंबर बिना बात के झगड़ा करते नजर आएं. इस लड़ाई का कोई भी कारण हो लेकिन फायदा किसी को नहीं हुआ और इस लड़ाई में बेन चारों ओर से घिरती नजर आईं.

कल के एपिसोड में विकास गुप्ता का रोल बहुत पॉजिटिव रहा. विकास ने कहा, ‘हिना खान आप क्यों अपने पास मंडली बना कर लोगों के बीच झगड़ा लगवा रही हैं. अगर आपको कुछ स्टैंड लेना था तो तब क्यों नहीं लिया जब आकाश ने यह बात कही थी.’

वाशरूम एरिया में आकाश और बेन के बीच लड़ाई चालू हुई. आकाश ने बेन को कहा कि वह घर में सबसे गंदी रहती है. इस बात पर बहुत भड़क उठीं और कहने लगीं की उन्हें टारगेट किया जा रहा है. आकाश ने भी ना मानते हुए फिर बोला की वो बदबू मारती है. आगे भी आकाश उनपर भद्दे कमेंट करते रहें.

यह भी पढ़ें : अर्चना से झलकारीबाई के सफर में इस अंदाज में अंकिता ने शेयर की तस्‍वीर

इसी बीच प्रियांक ने हिना से कहा कि आकाश ने बेन के प्राइवेट पार्ट्स पर कमेंट किया था. इसके बाद हिना ने बोला कि आकाश एक सनकी इंसान है.

बेनाफ्शा ने पुनीश का नाम लेकर बोला कि यह बात उन्हें पुनीश ने बताई. आकाश ने बेन पर गंदे कमेंट किए थे. पुनीश ने बेन की इस बात और बेबुनियाद बताया और चिल्लाने लगे. पुनीश के भिड़ने के बाद प्रियांक भी इस लड़ाई में कूद पड़ें.

इस वीकेंड के वार सलमान खान किस पर गाज गिराएंगे. यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

 

LIVE TV