अमिताभ बच्चन ने इस लुक में की साउथ फिल्म में एंट्री, शेयर की तस्वीर
मुंबई: अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म 102 नॉट आउट का ट्रेलर कल जारी कर दिया गया था. इस ट्रेलर में बिग बी की एनर्जी और जज्बा देखने लायक है. 75 की उम्र में भी वह कमाल की एक्टिंग कर रहे हैं. ट्रेलर के बाद बिग बी की साउथ फिल्म का लुक सामने आया है. इस लुक में भी बिग बी के चेहरे पर गजब की चमक है.
इस लुक को बिग बी ने ट्विटर पर शेयर किया है. बिग बी ने लिखा कि ये फिल्म में उनका फाइनल लुक तो नहीं लेकिन उसके बेहद करीब ही है.
102 नॉट आउट चार मई को रिलीज होने वाली है. साथ ही वाले अमिताभ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः काला हिरण शिकारः अगले महीने होगा सलमान खान की किस्मत का फैसला
सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म से रा नरसिम्हा रेड्डी’ की शूटिंग बिग बी हैदराबाद में कर रहे है. इस फिल्म में अमिताभ गेस्ट अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की कहानी दक्षिण स्वाधीनता सेनानी उयाल्लवाडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर बन रही है. इस फिल्म में राम चरण, सुरेन्द्र रेड्डी, विजय सत्पथी, जगपति बाबू और नयनतारा की लीड रोल में हैं.
अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट तय नहीं हुई है. लेकिन ये इस साल रिलीज हो सकती है.
T 2757 -సూపర్ స్టార్ చిరంజీవి అదే ఫ్రేమ్ లో ఒక గౌరవం ఉండాలి pic.twitter.com/E2R2xKnm2C
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 28, 2018