काला हिरण शिकारः अगले महीने होगा सलमान खान की किस्मत का फैसला

मुंबईः सलमान खान की लाइफ कई कंट्रोवर्सी से जुड़ी हुई है. जल्द ही सलमान के काला हिरण शिकार मामले में फैसला सुनाया जाएगा. इस केस में सलमान के साथ सैफ अली खान, नीलम, सोनाली और तब्बू भी आरोपी हैं. सलमान का यह केस 20 साल पुराना है.

सलमान खान

अगर सलमान दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें इन्हें 6 साल के कारावास की सजा सुनाई जा सकती है. साथ ही बाकी स्टार्स को भी यही सजा होगी.

बुधवार को कोर्ट में सभी पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब 5 अप्रैल को सलमान और उनके साथ आरोपी लोगों की किस्मत का फैसला होगा.

यह भी पढ़ेंः मशहूर गुलाटी के हमशक्ल को देख हैरान हुए सुनील ग्रोवर, जल्द करेंगे कमबैक

1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ के लिए सलमान जोधपुर में थे. उनके साथ फिल्म के दूसरे कलाकार सैफ अली खान, नीलम, सोनाली और तब्बु भी थे. आरोप है कि सलमान ने घोड़ा फार्म हाउस और भवाद गांव में 27-28 सितंबर की रात हिरणों का शिकार किया.

गवाहों के मुताबिक, कांकाणी गांव की सीमा पर रात में सलमान ने दो काले हिरणों का शिकार किया. उन्होंने कहा था, “सैफ अली, नीलम, सोनाली व तब्बू भी उनके साथ गाड़ी में थे. इन लोगों ने सलमान को शिकार के लिए उकसाया और गोली की आवाज सुन गांववाले वहां आ गए. भीड़ बढ़ने पर सलमान और बाकी स्टार्स वहां से गाड़ी लेकर चले गए और दोनों हिरण वहीं पड़े थे.

 

 

LIVE TV