हाफिज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने को मजबूर हुआ पाक, लगाएगा जमात-उद-दावा पर बैन

इस्लामाबाद। पाकिस्तान जल्द ही मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा पर हमेशा के लिए बैन लगाया जा सकता है।

ट्रंप टॉवर में लगी भीषण आग, 1 की मौत, 6 दमकलकर्मी झुलसे

हाफिज सईद

बता दें भारत से ज्यादा पाकिस्तान पर अमेरिका का दबाव है। इस कारण पाक ऐसा कदम लेने को मजबूर है।

हालांकि हाल ही में पाक के एक राजदूत द्वारा कहा गया था कि आतंक के खिलाफ पाकिस्तान हमेशा से वाजिब कदम उठाता रहा है और आगे भी उठाता रहेगा। इस मामले में उसे किसी भी देश से मदद की दरकार नहीं। पाक को सिर्फ इज्जत की भूख है।

कश्मीर की अवाम को इस तरह अपना बनाने पर आमादा है पाकिस्तान

वहीं दूसरी और पाकिस्तान कोर्ट ने हाफिज के पक्ष में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से उस पर उत्पीड़न बंद करने का फरमान सुनाया था। डाली गई याचिका में साफ़ कहा गया था कि हाफिज के खिलाफ उठाया जाने वाला कदम भारत और अमेरिका के दबाव में है।

खबरों के मुताबिक़ संगठन जमात-उद-दावा पर हमेशा के लिए बैन लगाने के साथ पाकिस्तान कई और आतंकी संगठनों पर भी रोक लगाने की तैयारी में है।

इसके लिए नया बिल लाया जा रहा है। यह बिल राष्ट्रपति के उस अध्यादेश की जगह लेगा, जिसके तहत गृह मंत्रालय की वॉचलिस्ट में शामिल आतंकी गुटों पर बैन की बात कही गई थी

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार नया बिल एंटी-टेररिज्म एक्ट 1997 में बदलाव के लिए होगा। इसे सोमवार से शुरू हो रहे संसद सत्र में लाया जा सकता है।

पाकिस्तान सरकार पर सेना का हमेशा से प्रभाव रहा है। ऐसे में यह बिल तैयार करने में उसे भी भरोसे में लिया गया है।

दरअसल पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने एंटी-टेररिज्म एक्ट में संशोधन करने के लिए 13 फरवरी अध्यादेश जारी किया था।

इसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सूची में शामिल संगठनों को बैन करने के लिए आदेश दिया था। इस अध्यादेश की मियाद 120 दिन बाद खत्म हो रही है। ऐसे में सरकार को यह फैसला उठाना पड़ा।

बता दें पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्ट फोर्स (एफएटीएफ) ने फरवरी में ग्रे-लिस्ट में शामिल किया था। साथ ही चेतावनी दी थी कि उसने सुधार नहीं किए तो जल्द ही उसे ब्लैक लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV