ट्रंप टॉवर में लगी भीषण आग, 1 की मौत, 6 दमकलकर्मी झुलसे
न्यूयॉर्क| न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टॉवर में लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह दमकलकर्मी झुलस गए। न्यूयॉर्क दमकल विभाग ने बताया, “फिफ्थ एवेन्यू पर स्थित टॉवर की 50वीं मंजिल में लगी आग पर सूचना मिलने के दो घंटे बाद रात करीब नौ बजे काबू पा लिया गया।”
ट्रंप टॉवर में आग
दमकल विभाग की प्रवक्ता एंजेलिका कॉनरॉय ने ‘सीएनएन’ को बताया कि इस हादसे में जिस शख्स की मौत हुई है, वह इमारत की 50वीं मंजिल पर रहता था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था।
यह भी पढ़ें : कश्मीर की अवाम को इस तरह अपना बनाने पर आमादा है पाकिस्तान
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने बताया कि 67 वर्षीय मृतक को जब दमकलकर्मियों ने बाहर निकाला तो वह बेहोश था।
कॉनरॉय ने कहा कि आग में छह दमकलकर्मी भी झुलस गए हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें : गाजा : सीमा पर संघर्ष में मारे गए 10 फिलिस्तीनी, एक हजार से ज्यादा घायल
आग लगने के कारण की फिलहाल जानकारी नहीं है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना में एक शख्स के मरने की सूचना से पहले दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए बधाई देते हुए कहा था कि शानदार ढंग से बनी इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।