BHU : आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे 13 छात्र निलंबित

काशी हिंदी विश्वविद्यालयवाराणसी। काशी हिंदी विश्वविद्यालय के छात्र आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे 13 छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। इन छात्रों पर आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में तोड़फोड़ और आगजनी करने का आरोप है। निलंबन आदेश के साथ ही संबंधित छात्रों के परिसर में प्रवेश और हॉस्टल की सुविधाओं पर भी रोक लगा दी गई है।

ममता ने भी पकड़ी हिंदुत्व की डोर, ब्राह्मणों के सम्मान से करेंगी नई शुरूआत

जानकारी के लिए बता दें कि, 20 दिसंबर को 15 छात्रों के खिलाफ चीफ प्रॉक्टर ने लंका थाने में तहरीर दी थी। वहीं छात्रों ने कैंपस में जगह-जगह खड़ी मरीजों, तीमारदारों, प्रोफेसरों, चिकित्सकों की करीब 100 गाडियों, विश्वनाथ मंदिर के पास दुकानों, स्टेट बैंक की एटीएम में तोडफ़ोड़ की थी।

तीन तलाक : लोकसभा के बाद राज्यसभा में जीत की तैयारी में मोदी सरकार

पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई के तहत करीब 15 छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया था। वहीं सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 13 के करीब छात्रों को चिन्हित किया गया था। बीएचयू प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के बाद छात्रों में हड़कंप मचा हुआ हैं। यहां भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं।

LIVE TV