तीन तलाक : लोकसभा के बाद राज्यसभा में जीत की तैयारी में मोदी सरकार
नई दिल्ली। लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद आज राज्यसभा में इस बिल को पेश किया जाएगा। हांलाकि, इस पर बहस अगले हफ्ते ही शुरू हो पाएगी। राज्यसभा में इसे पारित करवाना सरकार के लिए चुनौती बन सकती है क्योंकि यहां सरकार के पास संख्या कम है।
बता दें कि तीन तलाक के खिलाफ इस बिल में सजा के प्रावधान को लेकर विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। साथ ही इसमें संशोधन की मांग कर रहे हैं। लोकसभा में भी AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी समेत अन्य ने संशोधन प्रस्ताव पेश किए, लेकिन समर्थन नहीं मिलने से खारिज हो गए। अब सरकार के लिए राज्यसभा से इस बिल को पारित कराना बड़ी चुनौती है।
यह भी पढ़ें-गूगल ने डूडल बनाकर दी मशहूर राइटर कुप्पाली को श्रद्धांजलि, आज है जन्मदिन
लोकसभा ने गुरुवार को तीन तलाक को आपराधिक करार देते हुए इसका इस्तेमाल करने वाले मुस्लिम पतियों को तीन साल की सजा के प्रावधान वाले विधेयक को पारित कर दिया। इससे पहले सरकार ने विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजने की विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया।
मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2017 ध्वनिमत से पारित किया गया। इससे पहले रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य एनके प्रेमचंद्रन द्वारा विधेयक को लोगों की राय जानने के लिए रखे जाने की मांग को खारिज कर दिया गया।
यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने मुंबई आग हादसे पर दुख जताया
असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम) व प्रेमचंद्रन सहित विपक्षी सदस्यों द्वारा कई संशोधन के प्रस्तावों को मत विभाजन में अस्वीकार कर दिया गया।