बचपन से ही फिल्मों के शौकीन थे भोजपुरी फिल्म निर्माता दिलीप सिंह

मुंबई। भोजपुरी फिल्म निर्माता दिलीप सिंह राजपूत बचपन से ही फिल्मों के शौक़ीन थे। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया हैं।

Lagal-Raha-A-Raja-2

इन दिनों अपनी आगामी भोजपुरी फिल्म ‘लागल रहा ए राजा जी- 2’ को लेकर व्यस्त निर्माता दिलीप सिंह राजपूत का कहना है कि उन्हें बचपन से ही फिल्में देखने और समाजसेवा के कार्यो में मजा आता है। बिहार के सारण (छपरा) जिले के बनियापुर गांव के रहने वाले राजपूत की पहचान अपने क्षेत्र में एक समाजसेवी के तौर पर रही है।

गांव पहुंचे दिलीप सिंह ने कहा, “मैंने एक साधारण राजपूत परिवार में जन्म लिया और बचपन से ही काफी मेहनत और संघर्ष करता रहा। मुझे बचपन से ही फिल्म देखने का शौक था।”

Lagal-Raha-A-Raja-2
उन्होंने कहा, “काफी दिनों से मेरे मन में फिल्म बनाने की इच्छा थी, लेकिन बिहार में वैसे व्यक्ति नहीं मिल रहे थे और जानकारी का अभाव भी था। इस कारण काफी इंतजार करना पड़ा।”

उन्होंने कहा कि इस बीच उनकी मुलाकात भोजपुरी फिल्मों के ‘भीष्म पितामह’ माने जाने वाले रमाकांत प्रसाद से हुई और फिल्म बनाने का निर्णय ले लिया।

इसके बाद ‘लागल रहा ए राजा जी-2’ शूटिंग शुरू हुई, जो कुछ दिन पहले समाप्त हुई।

उन्होंने बताया कि इस फिल्म में अभिनेता विशाल सिंह और तनुश्री मुख्य भूमिका में दिखेंगे।

LIVE TV