BHIM APP की इस खास सुविधा से मिलेंगे आपको ट्रांसैक्शन की खास सुविधा

भीम एप के बारे में तो हम सभी जानते हैं. इस एप से आप आसानी से ट्रांसैक्शन कर सकते हैं. अब भारत सरकार इसका अपडेट वर्जन लॉन्च करने वाला है. इसके बाद से एप  के माध्यम से यूजर्स  कई बैंक खातों को लिंक कर सकते हैं. नए अपडेट को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय का मानना है कि भीम एप निजी पेमेंट एप की तुलना में बेहतर होगा. बता दें कि भीम एप के जरिए लोग खूब पेमेंट कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी साल केवल जून में भीम से 6,202 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन हुए हैं. मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक कई कारोबारियों को भी भीम एप से जोड़ा जा रहा है ताकि भुगतान ज्यादा-से-ज्यादा होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

BHIM

बीते महीने ही एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि नए वर्जन में यूपीआई की मदद से कोई भी व्यक्ति 2 लाख रुपये तक का पेमेंट कर सकेगा. इसके साथ ही ओवरड्राफ्ट वाले खातों से भी किसी को भुगतान करने की सुविधा मिलेगी.

अयोध्या में हुआ वृक्षारोपण महाकुंभ का आयोजन, पौधरोपण में स्कूली बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर लिया भाग

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी फिलहाल केवल उन खातों से भुगतान की सुविधा मिलती है, जिनमें पैसा होता है. वहीं दुकानदारों को भी अपने ग्राहकों के खातों में पैसा सिक्युरिटी के तौर पर ब्लॉक करने की सुविधा मिलेगी. वो इसको बाद की तारीख में निकाल सकेंगे. यूपीआई ऐप धारक आसानी से फ्लाइट टिकट व होटल की बुकिंग भी कर सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रस्ताव दिया है कि ई-वॉलेट से भी भुगतान शुरू हो, लेकिन फिलहाल केवल बैंक खातों से ऐसा होता है.

LIVE TV