पापा बनने से पहले समझ लें सारी जिम्मेदारियां, ऐसे करें प्लानिंग

आमतौर पर लोग शिशु की परवरिश से लेकर उसकी देकभाल तक की सारी जिम्मेदारियां महिलाओं पर डाल देते हैं। लेकिन ऐसा करना कहना कहा तक उचित है इस तरफ तो किसी का ध्यान ही नहीं जाता। खुद महिलाएं भी कभी नहीं सोचती है कि क्या बच्चे को अच्छी परवरिश देने की जिम्मेदारी सिर्फ उनकी ही है। जब भी आप अपनी फैमिली को प्लान करने के बारे में सोचते हैं तो एक पिता के रूप में आपकी भी कई जिम्मेदारियां होती है। अपने अंदर कुछ बदलाव करें और इन आदतों को अपनी जिंदगी में शामिल करें।

जिम्मेदारियां

पितृत्व के बारे में जानें

अगर आप बच्चा चाहते हैं और उससे जुड़ी सभी जिम्मेदारियों को उठाने के लिए तैयार हैं तो पितृत्व के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करें। अपने परिवार में पितृत्व् सुख से गुजर चुके किसी व्य क्ति से इस बारे में बात करें और बेहतर करने के लिए जानकारी करें। बच्चे को खुशहाल व सुरक्षित जीवन देने के लिए उचित रास्ते की तलाश करें।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडिस और मोजोस्टार ने किया जस्ट एफ पेश

बच्चे के लिए समय निकालें

अक्सर नौकरी होने के कारण पिता अपने बच्चे के साथ कम समय बिताते हैं। उनके पास बच्चों के लिए उचित समय नहीं होता है। मगर आपको अपने बिजी टाइम में से थोड़ा समय निकालकर बच्चों के साथ वक्त बिताना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने बच्चे की जरूरत और आवश्यकता को समझ पाएंगे। आप अपने बच्चे के साथ दोस्ती का रिश्ता रखें ताकि वह अपने दिल की हर एक बात आपको बता पाए।

जिम्मेदारियां

रोल माडल बनें

किसी बच्चेन के लिए उसका रोल मॉडल उसका पिता होता है। इसलिए बच्चे की अच्छी परवरिश के साथ ही अपने अंदर की बुरी आदतों को छोड़कर आपको अच्छी आदतें डालनी चाहिए ताकि आपका बच्चा आपसे सीख सके। आपके द्वारा की गलतियों को बच्चे ना दोहरायें इस बात का खास ख्याल रखें। आप जो भी करते हैं बच्चें  उसको सीखते हैं और उसका अनुसरण भी करते हैं।

यह भी पढ़ें: चंद्रग्रहण 27 जुलाई 2018: पूरे भारत में देखा जा सकेगा ग्रहण, जानिए सही तिथि मुहूर्त और विधि विधान

खुद को बदलना है जरूरी

अगर आप अपने बच्चों को अच्छे संस्कार और परवरिश देना चाहते हैं तो अपने बच्चे के साथ अच्छे से घुलना मिलना होगा। सबसे पहले आपको ही बदलना होगा। मतलब कि जिस तरह से आपका बच्चा बात करता है आपको भी उसी तरह से बात करनी होगी। उन्हें हर एक बात बातों ही बातों में समझानी होगी। बच्चों  को अच्छेआ संस्कांर या उनसे किसी भी तरह की उम्मी द आप तब ही कर सकते हैं जब बच्चा आपकी बातों में रुचि ले रहा हो।

 

 

LIVE TV