कूच बिहार ट्रॉफी : जूनियर मोंगिया ने तोड़ा सीनियर मोंगिया का रिकॉर्ड, खेली धमाकेदार पारी

कूच बिहार ट्रॉफीवडोदरा। भारत में क्रिकेट का बुखार लोगों के सर चढ़ कर बोलता है। यहां इस खेल को किसी धर्म से कम नहीं आंका जाता। शायद यही वजह है कि इस खेल से जुड़े खिलाडियों को बहुत सम्मान दिया जाता है। भारतीय क्रिकेट में पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए कई क्रिकेटर देखने को मिले, जिनमें दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के पुत्र रोहन गावस्कर रहे हों या रोजर बिन्नी के लड़के स्टुअर्ट बिन्नी। सभी ने अपने खेल से दर्शकों को खूब प्रभावित किया।

वहीँ अगर आने वाले युवा क्रिकेटरों की बात करें तो इस खेल के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के सुपुत्र अर्जुन तेंदुलकर भी जल्द ही नीली जर्सी में नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा एक ऐसा भी युवा खिलाड़ी है जो इन दिनों क्रिकेट फील्ड में झंडे गाड़ रहा है, जो भविष्य में टीम इंडिया खेल सकता है। वह हैं नयन मोंगिया के बेटे मोहित मोंगिया।

टीम इंडिया की फिटनेस के कायल हुए कपिल देव, इनको दिया श्रेय

हालांकि, मोहित अर्जुन से काफी आगे निकलते दिख रहे हैं। कूच बिहार ट्रोफी में बड़ौदा की कप्तानी कर रहे मोंगिया के बेटे ने लगभग 30 साल पिता द्वारा बनाए गए बेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

पिता के नक़्शे कदम पर चलते हुए क्रिकेटर बने मोहित ने मुंबई के खिलाफ सिर्फ 246 बॉल में 240 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपने पिता के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

बता दें यह बड़ौदा की ओर से अब तक का बेस्ट स्कोर भी है। इससे पहले नयन मोंगिया ने 1988 में केरल के खिलाफ 224 रन बनाए थे। यह कूच बिहार ट्रोफी में बड़ौदा के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर था।

उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले में केरल ने पहले बैटिंग करते हुए 370 रन बनाए थे। मोहित के नाबाद दोहरे शतक, शिवालिक शर्मा के 76 और उर्विक पटेल के 52 रन की बदौलत बड़ौदा ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 409 रन बना लिए थे।

बता दें कि मोहित अंडर-19 क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है।

बेटे की पारी से पिता हुए गदगद

खुद का रिकॉर्ड बेटे के द्वारा ही तोड़ने के बाद नयन मोंगिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं खुश हूं कि मेरे बेटे ने यह रेकॉर्ड तोड़ा। यह अविश्वसनीय लग रहा है। उन्होंने कहा कि मोहित ने मुझे कॉल किया था, वह इस पारी को लेकर काफी खुश है।

टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को हल्के में नहीं लेंगे : रहाणे

पूर्व क्रिकेटर ने हंसते हुए बताया कि मोहित नही पता था कि उसने मेरा रेकॉर्ड तोडा है। इस रिकॉर्ड के बारे में मेरी वाइफ तनू ने उसे बताया कि तुमने पापा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बेटे की सफलता पर तनू भी काफी खुश हैं।

बता दें कि मोहित पिता की तरह विकेटकीपिंग नहीं, बल्कि लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और बैटिंग भी जोरदार करते हैं।

LIVE TV