टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को हल्के में नहीं लेंगे : रहाणे

टेस्ट टीमकोलकाता। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम मेहमान श्रीलंका को गुरुवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हल्के में नहीं लेगी। भारत ने हाल ही में श्रीलंका को उसके घर में खेल के तीनों प्रारुपों में 9-0 से मात दी थी। दोनों टीमों के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से यहां के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम इंडिया के इस दिग्गज के पास एक बार फिर टॉप करने का मौका, जानिए कैसे

रहाणे ने संवाददाताओं से कहा, “हम श्रीलंका में जिस तरह से खेले थे यह सीरीज उससे काफी अलग है। हम यहां की परिस्थिति से वाकिफ हैं, लेकिन हम श्रीलंका को हल्के में नहीं लेंगे।”

रहाणे सोमवार को रिवर्स स्वीप शॉट्स का अभ्यास करते हुए देखे गए थे। इसके पीछे की वजह पूछने पर उन्होंने कहा, ” जब आप नेट्स में अभ्यास कर रहे होते हैं तो हर दिन अपने खेल में सुधार करना जरूरी है।”

एक बार फिर धोनी के बचाव में आए शास्त्री, आलोचकों को लताड़ा

उप-कप्तान ने कहा, “मैं हमेशा सोचता हूं कि अगर मैं नेट्स में एक और शॉट में सुधार कर सकूं तो मेरा खेल अच्छा होगा। अगर मैच में मौका आता है तो मैं वो शॉट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार रहूं। इसलिए मैं रिवर्स स्वीप, स्वीप और पैडल स्वीप के विकल्प पर काम कर रहा हूं।”

कैप्टेन कूल को दादा की सलाह, टी-20 में सफलता के लिए बल्लेबाजी का तरीका बदलें

रिवर्स स्वीप खेलने में वो सहज महसूस करते हैं इस पर रहाणे ने कहा, “मैं सहज हूं। मेरे लिए नेट्स पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना अहम है। अगर मैं मैच में वो शॉट खेलन में सहज महसूस करता हूं तो खेलूंगा।”

LIVE TV