Balrampur : PPE कीट पहनकर शव को नदी में फैंका, Video वायरल

देश में कोरोना की दूसरी लहर में ऐसी कई तस्वीरें सामने आई जिसने मानवता को शर्मसार किया। कहीं नदियों में शव तैरते नजर आए। कहीं शव वाहन न मिलने पर ई-रिक्सा पर शव को ले जाते हुए लोग दिखें। तो कहीं आर्थिक तंगी की वजह से अंतिम संस्कार न कर पाने की स्थिति में परिजनों ने शव को नदी में प्रवाहित कर दिया। इस बीच उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिससे सभी की आंखे खुली की खुली रह गई।

इस वायरल वीडियो में दो युवक एक शव को पुल से राप्ती नदी में फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। शव फेंकने वाले दोनों युवकों में से एक युवक पीपीई किट पहने नजर आ रहा है। यह पूरी घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के राप्ती नदी पर बने सिसई घाट पुल की बताई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, “व्यक्ति के शव को कोविड प्रोटोकॉल के तहत इनके रिश्तेदारों को दिया गया था। प्रथम दृष्टया पता चला है कि इनके परिजनों ने शव को नदी में गिराया है, जिसपर मामला दर्ज कर लिया गया है।

वहीं इस वायरल वीडियो के संदर्भ में सीएमओ डॉ विजय बहादुर सिंह के मुताबिक राप्ती नदी में फेंका जा रहा शव सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ के रहने वाले प्रेम नाथ मिश्र का है। 25 मई को कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें संयुक्त जिला अस्पताल के एल 2 वार्ड में भर्ती कराया गया था। वहीं 28 मई को इलाज के दौरान प्रेमनाथ मिश्र की मृत्यु हो गई थी।

LIVE TV