बेखौफ बदमाशों के आतंक से कांपा बलरामपुर, सिपाही पर हुआ जानलेवा हमला

रिपोर्ट- अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर। बलरामपुर में बेखौफ बदमाशों से अब पुलिस भी नहीं सुरक्षित है। ताजा मामले में मारपीट की ने सूचना पर पहुँची पुलिस पर बदमाशों ने ही हमला बोल दिया। इस दौरान एक बदमाश ने सिपाही के पेट में चाकू घोप दिया।

सिपाही

सिपाही को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत को गम्भीर देखते हुये सिपाही को बहराइच रेफर कर दिया गया है। घटना महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के साहिबा नगर गाँव की है।

पुलिस को इसी गाँव में दो पक्षो में हो रहे विवाद की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस टीम पर ही बदमाशों ने हमला बोल दिया।

यह भी पढ़ें:- भाजपा राज्यमंत्री बलदेव सिंह ने कहा, इस जांच के बाद आज़म खान का जेल जाना तय

एक बदमाश ने सिपाही अमित यादव की पेट में चाकू घोप दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।

यह भी पढ़ें:- 120 साल बाद नदवा में शुरू हुआ ख़ास अंग्रेजी डिपार्टमेंट

बता दें पुलिस ने दो बदमाशों को हिरासत में लिया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV