120 साल बाद नदवा में शुरू हुआ ख़ास अंग्रेजी डिपार्टमेंट
रिपोर्टर-अर्सलान समदी
लखनऊ। 120 साल बाद नदवा में शुरू हुआ ख़ास अंग्रेजी डिपार्टमेंट— देश के बड़े मुस्लिम इदारों में से एक लखनऊ का दारुल उलूम नदवातुल उलमा नदवा में अब उन बच्चो के लिए ख़ास अंग्रेजी की तालीम का बंदोबस्त किया गया है। जो बच्चे इस इदारे से तालीम हासिल कर चुके है और जो ख्वाहिश रखते है।
उर्दू अरबी के साथ फर्स्ट क्लास अंग्रेजी तालीम हासिल करने की उनके लिये अब नदवा में विशेष तौर से अंग्रेजी के क्लासेज़ लगाये जा रहे जिसके ज़रिये इन बच्चो को अंग्रेजी की उच्च स्तर की तालीम दी जा रही है।
यह भी पढ़े: कांग्रस ने किया पलटवार, कहा- ‘सेना को राजनीति में न घसीटे सरकार’
लखनऊ का दारुल उलूम नदवातुल उलमा यानी नदवा कालेज मुल्क के बड़े मुस्लिम इदारों में शुमार होता है जहाँ हिंदुस्तान के विभिन शहरों के अलावा दुनिया भर से बड़ी तादाद में दीनी तालीम हासिल करने बच्चे आते है।
हालांकि नदवा में बरसो से दीनी तालीम के साथ अंग्रेजी तालीम भी दी जा रही है लेकिन अब नदवा के पासआउट बच्चो के लिये खास अंग्रेजी डिपार्टमेंट भी खोला गया है। जिसमे सिर्फ़ अंग्रेजी के क्लासेज़ लगाये जा रहे जिस्से नदवा मदरसे के बच्चे उर्दू अरबी ज़बान के साथ अंग्रेजी भी पूरे तौर से बोल और लिख पढ़ पायेंगे।