Bajaj ने भारत में लांच की 2019 Dominar 400, यहां जानें इसके फीचर्स

नई दिल्ली। Bajaj Auto ने अपनी 2019 Dominar 400 को भारत में लॉन्च किया है। बता दें, नई Dominar सभी डुअल चैनल ABS वेरिएंट के साथ Bajaj Auto के डीलरशिप्स पर उपलब्ध है।

इसके साथ ही इसे कंपनी ने दो कलर वेरिएंट Aurora Green और Vine Black में उतारा है। कीमत की बात करें तो नई Dominar की कीमत 1,73,870 (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

Dominar 400 के स्पेसिफिकेशन

नई Dominar में आपको लिक्विड कूल्ड 373.3cc DOHC इंजन मिलेगा। इसके साथ ही इसका इंजन 8650 rpm पर 40 PS की अधिकतम पावर और 7000 rpm पर 35 PS की पावर जनरेट करता है।

इसमें अपग्रेड फीचर्स के साथ 43mm अपसाइड डाउन (USD) फॉर्क्स दिया गया है जो कि पावरफुल मस्कुलर लुक के साथ बेहतर हैंडलिंग और कंफर्ट के साथ आती है। नए ट्विन बैरेल एग्जॉस्ट थ्रोटी एग्जॉस्ट नोट के साथ हैवी बैस देता है, जो कि एक स्पोर्टी फील के साथ आती है।

2019 Dominar 400 में अब लंबी दूरी के दौरे के दौरान गियर को सुरक्षित करने की मदद करने के लिए सीट के नीचे बुंगी पट्टियों की तरह दिया गया है। इसके अलावा इसमें फिर से डिजाइन की गई दूसरी डिस्प्ले, गियर पॉजिशन, ट्रिप इन्फोर्मेशन और स्पेस क्राफ्ट प्रेरित टैंक पैड डेकल्स दिए गए हैं।

लालू ने ज़ाहिर किये अपने निजी जीवन के राज़, शादी के पूरे एक साल बाद मिले थे अपनी पत्नी से

डीलरशिप पर 2019 Bajaj Dominar 400 की बुकिंग पहले से ही शुरू है, जहां ग्राहक 1 से 5 हजार रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं।

LIVE TV