बदायूं में अवैध पटाख फैक्ट्री में विस्फोट, 7 की मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में अवैध रूप से चल रही पटाखा बनाने की फैक्ट्री में शुक्रवार शाम हुए जबर्दस्त विस्फोट में कम से कम सात लोगों के मारे जाने और तीन लोगों के गंभीर घायल होने सूचना है।
जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार (तृतीय) ने फोन पर बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में दीपावली पर्व में बेंचने के लिए एक घर में अवैध रूप से पठाखा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी।
शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बारूद में अचानक आग लग जाने से जबर्दस्त विस्फोट गया, जिससे कम से कम सात लोग मारे गए हंै और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पत्रकार उत्पीड़न पर राज्यपाल ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि विस्फोट से पूरा घर ध्वस्त हो गया है और विस्फोट की चपेट में आने से वहां से गुजर रहे दो राहगीर भी घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को बरेली रेफर किया गया है।
अखिलेश यादव की एक प्रेस कांफ्रेंस से BJP पर खड़े हुए कई सवाल, सब हैं जायज?
एसएसपी ने बताया कि मौके पर जिलाधिकारी के अलावा पुलिस और अग्निशमन दल के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य किए जा रहे हैं। घर के मकान के मलबे में एक व्यक्ति के दबे होने की आशंका है।
देखें वीडियो:-