अखिलेश यादव की एक प्रेस कांफ्रेंस से BJP पर खड़े हुए कई सवाल, सब हैं जायज?
रिपोर्ट- प्रिंस राज
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर भाजपा व योगी सरकार पर हमला बोला। सीबीआई मामले को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि देश की एक संस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है।
सरकार ने सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया है। सरकार ने लोगों को डराने का काम किया है। इसपर अब सुप्रीम कोर्ट ही सही फैसला करेगा।
वहीं राफेल डील पर अखिलेश ने कहा कि इस मामले में बीजेपी को सच के साथ सामने आना चाहिए। बीजेपी कहती है कि उनका दामन साफ सुथरा है। जिसका दामन साफ होता है। उसपर छींटे ज्यादा दिखाई देते हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि जेपीसी बन जाएगी, तो बहुत सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा।
अखिलेश ने किसानों को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।। अखिलेश ने कहा, ‘सरकार ने किसानों को विष दे दिया। बीजेपी जानती है कि किसान सो नहीं पा रहे हैं। अपनी फसल बचाने के लिए किसान खेती छोडकर मजदूरी कर रहे हैं।
वहीं चाचा शिवपाल यादव की पार्टी से सदस्यता खत्म करने पर अखिलेश ने विराम लगाते हुये कहा कि हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे अन्याय दिखाई दे।
CBI घमासान के कूदे कांग्रेसी, पुलिस ने बरसाई लाठियां, तो फूटा राज बब्बर का गुस्सा
अर्थव्यवस्था को लेकर अखिलेश ने भाजपा सरकार पर तीखे सवाल दागे। उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था चौपट है। नोटबंदी कर सरकार ने अर्थव्यवस्था खत्म कर दी। इतना बड़ा इन्वेस्टर समिट हुआ सरकार बताए कितना निवेश हुआ।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने पर DGP ने दिया यह बयान
गठबंधन को लेकर अखिलेश ने कहा कि एमपी और छत्तीसगढ में हमारा गठबंधन है। गोंडवाना और बसपा से बात चल रही है।
देखें वीडियो:-