आयुष्मान खुराना ने कहा ‘अंधाधुन’ डार्क फिल्म नहीं

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. हालही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसको देख कर साफ़ पता चलता हैं कि फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है.

andhadhun

फिल्म ‘अंधाधुन’ थ्रिल ये है कि फिल्म का हीरो अंधा है और उसे एक मर्डर के इल्जाम में लगाया जाता हैं. वो आर्टिस्ट है. जो होटल और में लोगों के घरों में घूम-घूमकर पियानो बजाता है.

एक बार ऐसे ही एक घर में पियानो बजाने गया था, जहां मर्डर हो गया. उन्हीं चक्करों में अब इसके थाने के चक्कर लग रहे हैं. ये लड़का अंधा है. लेकिन कई बार लोगों को भ्रम की स्थिति में डाल देता है. अनएक्सपेक्टेड चीज़ें कर देता हैं.

वही फिल्म के लिए अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि यह फिल्म डार्क नहीं है जैसी कि ज्यादा रहस्य-रोमांच से भरपूर फिल्में हुआ करती हैं।

आयुष्मान सोमवार को यहां फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ की अपनी सहकलाकार भूमि पेडनेकर और छोटे भाई अभिनेता अपराशक्ति खुराना के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए।

 

फिल्म पांच अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें:-‘बाहुबली’ की शिवगामी देवी के रूप में दिखी कंगना कहा “हर हर महादेव”

इस थ्रिलर फिल्म के बारे में आयुष्मान ने कहा, “यह एक मनोरंजक और अनोखी फिल्म है क्योंकि हर दूसरे दृश्य में आपको कुछ रोमांचक और दिलचस्प देखने को मिलेगा और यह फिल्म की खासियत है।”

andhadhun

उन्होंने कहा, “मैं एक नेत्रहीन शख्स की भूमिका में हूं जो एक हत्या का गवाह है और यह फिल्म में सबसे अनोखी बात है और इस तरह से इसकी कहानी आगे बढ़ती है।”

 

श्रीराम राघवन निर्देशित रोमांटिक थ्रिलर ‘अंधाधुन’ में तब्बू और राधिका आप्टे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

LIVE TV